पूर्णिया: वर्षों बाद पूर्णिया एक बार फिर बड़ी खेल प्रतियोगिता का गवाह बनने जा रहा है। महात्मा गांधी इंडोर स्टेडियम में 24 जुलाई से शुरू होने जा रहे राज्य स्तरीय तीसरे चरण के मेजर रैंकिंग टेबल टेनिस टूर्नामेंट की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। 27 जुलाई तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में 150 से अधिक खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। आयोजन के दौरान बिहार स्टेट स्पोर्ट्स अथॉरिटी की अधिकारी सायका खुद मौजूद रहेंगी और प्रतियोगिता की निगरानी करेंगी।
12 राज्य स्तरीय अंपायर और रेफरी खेल की निष्पक्षता सुनिश्चित करेंगे। जिला खेल पदाधिकारी डेजी रानी के मार्गदर्शन में आयोजन को सफल बनाने की दिशा में तैयारियां जोर-शोर से की गई हैं। जिला टेबल टेनिस एसोसिएशन के संरक्षक डॉ. राजन आनंद ने बताया कि यह टूर्नामेंट पूर्णिया में लंबे अंतराल के बाद हो रहा है, जिससे स्थानीय स्तर पर टेबल टेनिस को नया उत्साह और ऊर्जा मिलेगी।
जिला सचिव अक्षय सिंह ने इसे पूर्णिया के लिए गर्व की बात बताया और कहा कि इस प्रतियोगिता से स्थानीय खिलाड़ियों को राज्य स्तर पर अपनी पहचान बनाने का मौका मिलेगा। आयोजन समिति में डॉ. राजन आनंद के साथ प्रदीप जी, डॉ. ए.के. गुप्ता, ओ.पी. चौधरी, अध्यक्ष तुहिन घोषाल, कोच स्वरूप दास, अनिल पंडित, प्रमोद पंसारी, आलोक कुमार और पंकज नायक जैसे समर्पित सदस्य सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।