खगड़िया में “टीचर ऑफ़ द मंथ” से सम्मानित हुए सातों प्रखंडों के शिक्षक, शिक्षा विभाग में उत्साह का माहौल
खगड़िया, अभय कुमार सिंह: दिनांक 24 जून 2025 को खगड़िया जिले के सभी सात प्रखंडों के चयनित शिक्षकों को “टीचर ऑफ़ द मंथ” का प्रमाणपत्र जिला शिक्षा पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार गोंड द्वारा प्रदान किया गया। यह अवसर जिले के लिए गर्व का विषय बना, क्योंकि जब से एसीएस डॉ. एस. सिद्धार्थ द्वारा यह सम्मान योजना शुरू की गई है, तब से खगड़िया जिला लगातार इसमें अपनी उपस्थिति दर्ज करवा रहा है।
इस उपलब्धि का श्रेय जिला शिक्षा पदाधिकारी के कुशल मार्गदर्शन, प्रभावी सुझाव और शिक्षकों के सामूहिक प्रयास को दिया गया। सम्मानित शिक्षकों में मो. रुस्तम अली (गोगरी), गरिमा मिश्रा (बेलदौर), नंदिनी (परबत्ता), नम्रता (चौथम), विक्की कुमार (मानसी), सुधीर कुमार वर्मा (खगड़िया) और सलोनी कुमारी (अलौली) प्रमुख रहे। कार्यक्रम के दौरान नव पदस्थापित जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (माध्यमिक व साक्षरता) आकांक्षा कुमारी का स्वागत स्वराक्षी स्वरा ने माल्यार्पण कर किया, वहीं अमरेंद्र कुमार गोंड का सम्मान राजेश कुमार ने किया।
साथ ही वरीय लिपिक नीतू प्रिया को भी सम्मानित किया गया। अंत में, डीईओ अमरेंद्र कुमार गोंड ने राजेश कुमार और स्वराक्षी स्वरा को आयोजन में सहयोग के लिए धन्यवाद दिया और सभी शिक्षकों से शिक्षा की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए प्रेरणादायी संदेश भी साझा किया।