पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: Purnia News टीकापट्टी थाना क्षेत्र के कोयली सिमड़ा पश्चिम पंचायत अंतर्गत सपाहा गांव वार्ड संख्या 08 में रविवार की दोपहर एक किशोर की कदईधार में आई बाढ़ के पानी में डूबने से मौत हो गई है, पूरे पंचायत में मातमी सन्नाटा पसर गया है तथा स्वजनों में चीत्कार मचा हुआ है । मौके पर पुलिस पहुंचकर शव को अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया है।
इस संबंध में पैक्स अध्यक्ष कैलाश भारती सहित ग्रामीणों ने बताया कि गांव के अशोक कुमार जायसवाल के 16 वर्षीय पुत्र राजू कुमार धार किनारे शौच के लिए निकला था । इसी दौरान पैर फिसलने से वह बाढ़ के पानी में जा गिरा और डूब गया। जब काफी देर तक वह घर नहीं लौटा, तब खोजबीन शुरू हुई और उसका शव पानी से बरामद किया गया।सूचना मिलने पर टीकापट्टी थाना से पुलिस अवर निरीक्षक ददन कुमार एवं सहायक अवर निरीक्षक ललन यादव घटनास्थल पर पहुंचे तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु पूर्णिया भेज दिया है । वहीं, रूपौली अंचलाधिकारी शिवानी सुरभि के निर्देश पर राजस्व अधिकारी अमित कुमार अमन ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।
उन्होंने कहा यह अत्यंत दुखद घटना है, मृतक के परिजनों को सरकारी सहायता देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है । इधर हादसे से पूरे गांव में मातम छा गया है। मृतक के पिता अशोक कुमार जायसवाल, माता सुनीता देवी, दादा जनार्दन भगत, तीन बहनों और एक छोटा भाई हर्ष कुमार उसके शव से लिपटकर चीत्कार कर उठे। घटना की जानकारी मिलते ही पंचायत की मुखिया चंचल कुमारी, उपमुखिया प्रतिनिधि विनोद कुमार यादव, पैक्स अध्यक्ष कैलाश भारती, पूर्व पंचायत समिति सदस्य त्रिवेणी मंडल आदि ने शोक प्रकट करते हुए, पीडित परिवार को आपदा के तहत पांच लाख रुपये मुआवजा देने की मांग सरकार से की है । यह बता दें कि शनिवार को भी मोहनपुर थाना क्षेत्र के अंझरी गांव में एक बालक की मौत बाढ़ के पानी में डूबने से हो गई थी ।