देश-विदेश

पेड़-पौधों से महकेगा थार का परिवेश: बोहरा

सांसियों का तला विद्यालय में लगाएं 101 पौधे, संरक्षण का लिया संकल्प

राजस्थान: थार नगरी, बाड़मेर को हरा-भरा बनाने को लेकर जन कल्याण संस्थान, बाड़मेर की ओर से एक घर एक पौधा अभियान के माध्यम से लगातार अलग-अलग स्थानों पर पौधारोपण किया जा रहा है। जिस कड़ी में शनिवार को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सांसियों का तला में संस्थान अध्यक्ष व स्टेट अवार्डी शिक्षक मुकेश बोहरा अमन व वरिष्ठ प्रबोधक डालूराम सेजू के नेतृत्व में पौधारोपण कर 101 पौधे लगाएं व उनकी सुरक्षा का कार्य किया।

शारीरिक शिक्षक राजेश जोशी ने बताया कि सांसियों का तला विद्यालय प्रांगण में शनिवार को जन कल्याण संस्थान, बाड़मेर की ओर से अलग-अलग किस्म के 101 पौधे रोपित किये गये। जहां इन पौधे की सुरक्षा व संरक्षण को लेकर तारबन्दी की गई। जोशी ने बताया कि हरियाळो राजस्थान अभियान को लेकर विद्यलय में निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप शत प्रतिशत पौधारोपण किया जा चुका है।

जन कल्याण संस्थान के अध्यक्ष व स्टेट अवार्डी शिक्षक मुकेश बोहरा अमन ने पौधारोपण करते हुए कहा कि वर्तमान समय की परिस्थितियों को देखते हुए एक-एक पौधा अपने आप बहुत ही अधिक महत्वपूर्ण है। थार की मरू भूमि को हरा-भरा बनाने के लिए हम सभी अधिक से अधिक पौधारोपण करने की जरूरत है। अमन ने कहा कि आज लगने वाले पौधों से आने वाले कल में थार का परिवेश अवश्य महकेगा। पौधारोपण कार्यक्रम में प्रधानाध्यापिका श्रीमती गुंजन आचार्य, मुकेश अमन, डालूराम सेजू, राजेश जोशी, उषा जैन, सीमा शर्मा, रिया शर्मा, एसएमसी सदस्य जेठाराम भील, नारायण सिसोदिया सहित बड़ी संख्या में बच्चे उपस्थित रहे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *