PURNIA NEWS,अभय कुमार सिंह : बिहार संयुक्त शिक्षक संघ की रूपौली इकाई ने नव पदस्थापित बीईओ धनंजय कुमार का भव्य स्वागत किया । इस समारोह की अगुवायी शिक्षक संघ के जिला सचिव सह प्रखंड संयोजक नीतेश कुमार ने किया । कार्यक्रम का शुभारंभ बीईओ को शाल, बुके, माला पहनाकर स्वागत किया । मौके पर संयोजक नीतेश कुमार ने खुशियां व्यक्त करते हुए कहा कि बडे ही खुशी की बात है कि एक युवा कर्मठ अधिकारी को यहां बीईओ का प्रभार दिया गया है । उनकी कार्यकुशलता किसी से छूपी हुई नहीं है । वे द्वारा यहां सहकारिता विभाग में किये गए उनके उत्कृष्ठ कार्य को सभी ने देखा है ।
आशा है वे शिक्षा एवं शिक्षकों की समस्याओं के निवारण एवं मजबूत पहल के लिए ठोस प्रयास करेंगे । उन्होंने शिक्षकों की समस्याओं को लेकर एक मांग-पत्र सौंपा । मौके पर बीईओ धनंजय कुमार ने आश्वासन दिया कि वे इसको लेकर कोई कसर उठा नहीं रखेंगे । इस अवसर पर महासचिव गणेष पासवान, निखिल चैधरी, तरूण कुमार, शुषांत दास, परमानंद भारती, अलखी राम, अमित कुमार, , चंदन कुमार यादव, अंकेश कुमार, संजय कुमार साह, प्रमोद कुमार आदि ने भी बीईओ के कार्य की सराहना की तथा उन्हें सम्मानित किया ।



