शहर के प्रेक्षागृह में वसंत पंचमी महोत्सव आयोजित

सहरसा,अजय कुमार/

जिला प्रशासन व जिला कला संस्कृति विभाग के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को प्रेक्षागृह में वसंत पंचमी महोत्सव का आयोजन किया गया।इस अवसर पर विधायक ई आई पी गुप्ता, जिलाधिकारी दीपेश कुमार,उप विकास आयुक्त गौरव कुमार ,उप समाहर्ता निशांत,कला संस्कृति पदाधिकारी स्नेहा झा द्वारा दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया गया।अतिथियों द्वारा संबोधित कर वसंत पंचमी महोत्सव एवं सरस्वती पूजन की विशेषता पर प्रकाश डाला गया।कार्यक्रम का संचालन आनंद झा एवं धन्यवाद ज्ञापन स्नेहा झा ने किया।

इस अवसर पर विधायक एवं जिलाधिकारी द्वारा नारदी भजन गायकों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत किलकारी के बच्चों द्वारा स्वागत गीत, सरस्वती वंदना एवं भाव नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोहा।तत्पश्चात मुरादपुर गांव से आये नारदी भजन गायकों द्वारा कृष्ण भक्ति पर आधारित भजन कीर्तन की प्रस्तुति की गई।नारदी कीर्तन मंडली में गुलाब ठाकुर,माहेश्वर ठाकुर मोहर बाबा,दिवाकर ठाकुरआनंद मोहन ठाकुर,ललित झा,महानन्द ढाकुर लड्डूबाबा,ललन ठाकुर, गुलाब झा, संतोष ठाकुर, सुमन सिंह,होरा शर्मा,नंदन चौधरी शामिल रहे।

संयोजक डॉ अजय कुमार ठाकुर व आनंद मोहन ठाकुर ने बताया नारदी भजन गायन 1925 ई से यह परम्परा चली आ रही है।यह भजन सर्वप्रथम नारद द्वारा बैकुंठ लोक मे गायन किया था।वही मंदिर की स्थापना 1925 में होने के बाद वृंदावन से गायन मंडली आते रहे। नारदी भजन गायन को देख व सुन कर विधायक आई पी गुप्ता ने काफी सराहना की।उन्होने कहा कि यह नारदी भजन काफी भावपूर्ण व प्रेरणादायक है।इस धरोहर को आने वाली पीढ़ी के बीच सहेजने और परम्परा को आगे बढाने की आवश्यकता है।उन्होने कहा कि इस नारदी भजन को बालिकाओं द्वारा अच्छे से प्रस्तुति कर सकती है।

उन्होने कहा कि इस धरोहर को सहेजने पर बल देते हुए कहा कि विकसित बिहार एवं जिला बनाने के लिए अपनी संस्कृति को संरक्षण व संवर्धन जरूरी हे।संस्कृति के बिना सभी विकास अपूर्ण व अधूरा है।वही जिलाधिकारी दीपेश कुमार ने कहा कि जिला कला संस्कृति विभाग द्वारा निरंतर विभिन्न महोत्सव आयोजित कर संस्कृति को संरक्षित किया जा रहा है।श्री मति झा ने बताया कला व संस्कृति को अक्षुण्ण रखने के लिए स्थानीय व बाहरी कलाकारों द्वारा शास्त्रीय संगीत,नृत्य,लोकगीत,लोकगाथा,भगैत एवं लुप्त हो रही नारदी भजन की प्रस्तुति की गई।

Share This Article
अंग इंडिया न्यूज़ एक समर्पित डिजिटल न्यूज़ पोर्टल है जो भारत की सांस्कृतिक गहराइयों, सामाजिक मुद्दों और जन-आवाज को निष्पक्षता और संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करता है। हमारा उद्देश्य है—हर क्षेत्र, हर वर्ग और हर भाषा को प्रतिनिधित्व देना, ताकि खबरें सिर्फ सूचनाएं न रहें, बल्कि बदलाव की प्रेरणा बनें।हम न सिर्फ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं को कवर करते हैं, बल्कि उन कहानियों को भी उजागर करते हैं जो आमतौर पर मुख्यधारा से दूर रह जाती हैं। अंग इंडिया न्यूज़ का हर लेख, हर रिपोर्ट और हर विश्लेषण एक सोच के साथ लिखा जाता है—"जनता की नज़र से, जनता के लिए।"
- Advertisement -

आपके लिए ख़ास ख़बर

App Icon