Veer Kunwar Singh Vijayotsav
पूर्णिया

Veer Kunwar Singh Vijayotsav: वीर कुंवर सिंह विजय उत्सव की तैयारी में जुटे विधायक चेतन आनंद, क्षत्रिय समाज की एकजुटता पर दिया बल

पूर्णिया: Veer Kunwar Singh Vijayotsav शिवहर के लोकप्रिय विधायक चेतन आनंद और उनकी धर्मपत्नी आयुषी आनंद ने शक्ति नगर में एक भव्य जनसभा का आयोजन कर क्षत्रिय समाज को एकजुट होने का आह्वान किया। यह सभा आगामी 23 अप्रैल को पूर्णिया के कला भवन में आयोजित होने वाले ऐतिहासिक बाबू वीर कुंवर सिंह विजय उत्सव एवं क्षत्रिय महासम्मेलन की तैयारी के तहत आयोजित की गई थी। सभा में भारी संख्या में लोगों की उपस्थिति ने यह स्पष्ट कर दिया कि समाज एक नई चेतना के साथ जागरूक हो रहा है। सभा को संबोधित करते हुए चेतन आनंद ने कहा कि आज देश के विभिन्न हिस्सों में क्षत्रिय समाज के विरुद्ध लगातार साजिशें रची जा रही हैं।

वीरों की मूर्तियाँ खंडित की जा रही हैं, उनके गौरवशाली इतिहास को मिटाने की कोशिश की जा रही है और सोशल मीडिया से लेकर मंचों तक अभद्र टिप्पणियों का दौर चल रहा है। यह केवल एक समाज पर नहीं, बल्कि हमारी सांस्कृतिक विरासत और इतिहास पर हमला है। ऐसे समय में क्षत्रिय समाज को अपनी भूमिका पहचाननी होगी और एकजुट होकर समाज के गौरव को पुनः स्थापित करना होगा। उन्होंने विशेष रूप से वीर कुंवर सिंह के अद्वितीय बलिदान और 1857 की आज़ादी की लड़ाई में उनके योगदान का उल्लेख करते हुए कहा कि यह विजय उत्सव केवल एक उत्सव नहीं, बल्कि हमारी विरासत, गर्व और संघर्ष की पहचान है।

Veer Kunwar Singh Vijayotsav

चेतन आनंद ने लोगों से अपील की कि वे 23 अप्रैल को पूर्णिया में आयोजित वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव में भारी संख्या में भाग लें और इसे ऐतिहासिक बनाएं। उन्होंने बताया कि वे स्वयं अपनी टीम के साथ गांव-गांव, गली-गली जाकर लोगों को आमंत्रित कर रहे हैं और इस आयोजन को जनआंदोलन का रूप देने का प्रयास कर रहे हैं। आयुषी आनंद ने भी महिलाओं से विशेष रूप से इस आयोजन में भाग लेकर क्षत्राणी परंपरा को मजबूत करने की अपील की। इस सभा ने न सिर्फ आयोजन की तैयारियों को गति दी, बल्कि समाज में एक नई ऊर्जा और आत्मविश्वास का संचार किया है। लोगों के उत्साह और भागीदारी से यह स्पष्ट है कि वीर कुंवर सिंह का जयघोष एक बार फिर गूंजने को तैयार है। वही इस सभा के बाद चेतन आनंद का काफिला दुसरे जनसभा को संबोधित करने मधुबनी के शीतला मंदिर की ओर रवाना हुई।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *