PURNEA NEWS : 20 सूत्री की बठक में जनप्रतिनिचियों ने जतायी नाराजगी।जमीन, विद्यालय, आंगनबाडी, उर्वरक, आवास का उठा मूदा
PURNEA NEWS, अभय कुमार सिंह: प्रखंड मुख्यालय स्थित फैसलिटी भवन में नवगठित 20 सूत्री के सदस्यों द्गारा बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें जनप्रतिनिधियों ने अनेक मुदों पर आक्रोश जताया तथा अधिकारियों पर नाराजगी ज़तायी तया इखे जल्द दूर करने की अपील की । हसकी अष्यताक्ष जदयू के प्रखंड अध्यक्ष मयंक कमार ने किया, जबकि संचालन भाजपा के प्रशांत कुमार सिंहृ ने किया । सबसे पहला मामला जमीन से जुडा होने को लेकर जदय़ू के पूर्व पखंड अध्यक्ष संजय कमार मंडल ने उठाते हुए कहा कि अंचल का काला कारनामा ऐसा कि राज्यपाल के नाम से रजिष्टी की गई जमीन को किसी अन्य व्यक्ति को कर दिया गया, इससे बडी बात और क्या हो सकती है । ठीक हसी तरह परिमार्जन के लिए अपील करने के बाद भी अस्वीकृत किया जा रहा है । यद्यपि अंचलाधिकारी शिवानी सुरभि ने बताया कि राज्यपाल के नाम से जमीन की रजिष्टी का म्यूटेशन उनके कार्यकाल का नहीं है तथा इस बात की जानकारी उन्हैं जैसे ही मिली, वह उस म्यूटेशन की रदीकरण के लिए पहले ही डाल दिया है, जो प्रोसेस में है। रही बात परिमार्जन की तो वही रिजेक्ट हो रहे है, जो उस लायक है । लगमग 2800 आवेदन मैं 600 सौ परिमार्जन को सवीकृत किया जा चूका है I परिमार्जन में नाम बदल-बदल कर जमाबंदी में नाम बदलने का प्रयास किया जा रहा है I एक-एक व्यक्ति कई- कई आवेदन परिमार्जन के लिए दे चुके हैं I जिस जमीन को लोग बेच चुके होते हैं, उस जमीन के लिए पुरानी रसीद डालकर फिर से वे जमाबंदी कायम करवाना चाहते है।इस तरह के कई मामले सामने आ रहे हैं, हसलिए उनका जांच कर रिजेक्ट किया जा रहा है । इसी से वैसे लोग बदनाम कर रहे हैं। इसके अलावा सांसद प्रतिनिधि मो आफताब आलम उर्फ पप्पू खान ने आवास योजना में हो रही लूट तथा लाभुकों से अवैध उगाही का मामला उठाया I साथही उन्होंने वैसे भी व्यक्ति का नाम आवास योजना में शामिल किया गया है, जो उसके लायक नहीं हैं I इससे गरीब लाभुक छूट रहे हैं।बवजय महतो ने शिकायत करते हुए कहा कि विद्यालयों , आंगनबाडी केंद्रों मैं मानक के रूप मैं आवंटित चावल नहीं किया जा रहा है । प्रशांत कमार सिंह ने किसानों को उर्वरक नहीं मिलने का मुदा उठाया। बीएओ राघव प्रसाद ने बताया कि किसानों द्वारा ज्यादा मात्रा से अधिक उर्वरक डालने से उर्वरक की कमी हो जा रही है, वैसे यहां उर्वरक की कमी नहीं है । नगर पंचायत के मुख्य पार्षद निरजन मंडल ने नगर पचायत क्षेत्र के बाजारों को नगर पंचायत के हवाले अभी तक नहीं किया गया हैे । इनके अलावा हुमायुं अंसारी, संजय गुप्ता, रिंकू देवी आदि ने विद्यालयों में मष्याहन भोजन में गडबडी, आंगनबाबी सेविकाओ को अधिकारियों दारा प्रताडना, बीईओ के प्रभार में रहने, बिजजली की समस्या सहित अधिकारियों के बैठक मैं शामिल नहीं होने आदि का मदा उठाया ।