पूर्णिया

Pappu Yadav : रेल विकास के बिना राष्ट्र विकास अधूरा है, सीमांचल को मिलना ही चाहिए उसका हक़ पप्पू यादव

Pappu Yadav : पूर्णिया के लोकप्रिय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री सतीश कुमार से शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान पप्पू यादव ने कोसी और सीमांचल क्षेत्र की वर्षों पुरानी रेल संबंधी मांगों को लेकर एक के बाद एक कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर आग्रह पत्र सौंपे, जिनमें सुविधा, सुरक्षा, विकास और रणनीतिक महत्व जैसे सभी पहलुओं को समाहित किया गया। बोर्ड के अध्यक्ष ने इन विषयों को संज्ञान में लिया और शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया।

पप्पू यादव ने अपनी मुलाकात में कई प्रमुख मुद्दों को उठाया:

  1. वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन: पप्पू यादव ने जोगबनी – पूर्णिया जं. – कोर्ट स्टेशन – के नगर – बनमनखी – जानकीनगर – मुरलीगंज – मधेपुरा – सहरसा जैसे प्रमुख स्थानों को जोड़ते हुए पटना तक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की मांग की। उनका कहना था कि इससे न केवल इस पिछड़े अंचल को राजधानी से तीव्र गति संपर्क मिलेगा, बल्कि शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के अवसर भी बेहतर होंगे।

  2. आम्रपाली एक्सप्रेस की दिशा परिवर्तन: सांसद ने आम्रपाली एक्सप्रेस को पूर्णिया – बनमनखी – सहरसा के मार्ग से चलाने का अनुरोध किया, जिस पर पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के अपर महाप्रबंधक ने सहमति पत्र भेजा है। पप्पू यादव ने रेलवे बोर्ड से इसे शीघ्र स्वीकृति देने का आग्रह किया।

  3. रेलवे अंडरपास निर्माण: बिहारीगंज-बनमनखी रेलखंड पर दो प्रमुख क्रॉसिंगहनुमान नगर और औराही पंचायत – के स्थानों पर फाटक की कमी है, जिससे दैनिक दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। पप्पू यादव ने इन स्थानों पर रेलवे अंडरपास बनाने की अपील की।

  4. बिहारीगंज-वीरपुर-त्रिवेणीगंज रेल परियोजना: सांसद ने इस परियोजना के सर्वेक्षण स्वीकृति पर धन्यवाद दिया, लेकिन कार्य में देरी पर नाराजगी जताई। उनका कहना था कि यह परियोजना जीवनरेखा बन सकती है, क्योंकि यह क्षेत्र हर साल बाढ़ से जलमग्न रहता है।

  5. कुर्सेला से बिहारीगंज रेललाइन परियोजना: इस परियोजना को बार-बार टाले जाने पर पप्पू यादव ने विरोध जताया। उन्होंने इसे कोसी क्षेत्र के विकास के लिए जरूरी बताया और इसके शीघ्र शिलान्यास की मांग की।

  6. नई रेलवे लाइन (दरभंगा – सहरसा – फॉरबिसगंज – जोगबनी): पप्पू यादव ने इस नई रेलवे लाइन को भारत-नेपाल सीमा से जोड़ने की रणनीतिक आवश्यकता को रेखांकित किया। इससे यह क्षेत्र आर्थिक, सुरक्षा और सामाजिक दृष्टि से लाभान्वित होगा।

  7. कटिहार-छपरा रेलखंड: सांसद ने इस मार्ग की महत्वपूर्ण सामरिक स्थिति पर जोर दिया, जहां सैन्य बलों की आवाजाही और पूर्वोत्तर भारत के यात्री तथा मालगाड़ियाँ गुजरती हैं। उन्होंने इस मार्ग पर वैकल्पिक रेलवे लाइन बनाने की जरूरत बताई।

सांसद पप्पू यादव ने सीमांचल और कोसी को देश की रीढ़ बताते हुए कहा कि इन क्षेत्रों में प्रस्तावित रेल परियोजनाओं के माध्यम से राष्ट्रीय सुरक्षा, सामाजिक न्याय, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार का सपना साकार हो सकता है। उन्होंने रेलवे बोर्ड से इन सभी मांगों को शीघ्र प्राथमिकता के आधार पर लेकर कार्य शुरू करने की अपील की।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *