PURNIA NEWS : गुलाबबाग में विश्व हिंदू परिषद–बजरंग दल की जिला बैठक संपन्न, संगठन विस्तार व नई जिम्मेदारियां घोषित
PURNIA NEWS : 20 जुलाई, रविवार को गुलाबबाग स्थित पाट व्यावसायिक भवन में विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल की जिला स्तरीय बैठक उत्साहपूर्वक संपन्न हुई, जिसमें जिले के सभी प्रखंडों और पंचायतों से सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता जिला मंत्री राणा गौतम सिंह ने की, जबकि मंच का संचालन जिला उपाध्यक्ष मृत्युंजय महान और पंकज मिश्रा ने संयुक्त रूप से किया। मार्गदर्शन हेतु राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी संतोष पुगालिया, मुरलीधर गुप्ता और नंदू भगत उपस्थित रहे। बैठक में संगठन की आगामी रणनीति, प्रखंड समिति निर्माण और मासिक बैठकों की रूपरेखा तय की गई।
जिलाध्यक्ष सुरेंद्र भगत के निर्देशानुसार नगर व प्रखंड स्तर पर नये दायित्वों की घोषणा की गई, जिसमें नगर, प्रखंड और महिला इकाइयों के कई नए पदाधिकारी नियुक्त किए गए। प्रमुख रूप से विनीत भदौरिया नगर मंत्री, पायल कुमारी दुर्गा वाहिनी संयोजिका, रानी देवी अमौर प्रखंड संयोजिका, रामप्रवेश पासवान गुलाबबाग इकाई अध्यक्ष, कालू हरिजन माला गाँव अध्यक्ष सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं को संगठन में नई जिम्मेदारियां सौंपी गईं। इस बैठक में रंजन कुणाल, अमित शाह, प्रिया कुमारी, दिव्यांशी पोद्दार समेत अनेक कार्यकर्ता सक्रिय रूप से उपस्थित रहे।