PURNIA NEWS : तेजस्वी यादव की लोकप्रियता से घबराई सरकार, मतदाता सूची से नाम हटाने का आरोप: राजद महासचिव बबलू कुशवाहा
PURNIA NEWS,विमल किशोर : राजद प्रदेश महासचिव बबलू कुशवाहा ने आरोप लगाया है कि तेजस्वी यादव की बढ़ती लोकप्रियता से घबराकर नीतीश-मोदी की डबल इंजन सरकार चुनाव आयोग के साथ मिलकर बिहार में लोकतंत्र के साथ खेल कर रही है। रविवार को अमौर प्रखंड के ढरिया चौक स्थित हाजी बदरूल मार्केट में आयोजित राजद कार्यकर्ताओं की बैठक में उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के माध्यम से मतदाताओं के नाम सूची से हटाने का षड्यंत्र रचा जा रहा है। इसको लेकर राजद कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर मतदाताओं को जागरूक कर रहे हैं और मतदाता सूची में नाम जुड़वाने का अभियान चला रहे हैं।
बैठक की अध्यक्षता युवा प्रखंड अध्यक्ष शाहनवाज आलम ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में अभय सिंह उर्फ बंटी सिंह, प्रधान महासचिव पूर्णिया और अन्य नेता मौजूद रहे। बंटी सिंह ने कहा कि प्रत्येक बूथ पर बूथ लेवल एजेंट नियुक्त किए जाएंगे, जो मतदाता सूची का मिलान कर छूटे नामों को जुड़वाने का कार्य करेंगे। बैठक में मिन्नत खान, जुबेर आलम, कमल यादव, हाजी बदरुल आलम, सेहरोज, सनावर, रेहान, सादाब, मो. सलीम समेत कई राजद कार्यकर्ता उपस्थित थे।