PURNIA NEWS,आनंद यदुका : पूर्णिया जिले के भवानीपुर थाना क्षेत्र में सोमवारी के दिन एक दर्दनाक हादसे में 21 वर्षीय संजीत कुमार की जान चली गई। संजीत, रूपौली नगर पंचायत के मैनी रामपुर परिहट ध्रुवदास टोला निवासी देवी मंडल का पुत्र था, जो अपने चार दोस्तों के साथ गांव के जोगेंद्र साह के जुगाड़ वाहन पर मंटू मंडल का डीजे लेकर वरुणेश्वर धाम जा रहा था। भेलवा के रास्ते बिढ़नियाँ चौक के पास सभी युवक पुड़िया खाने के लिए रुके थे, तभी डीजे के जेनरेटर को स्टार्ट करते समय संजीत के गले में पड़ा गमछा अचानक जेनरेटर में फंस गया, जिससे वह वाहन के हैंडिल की ओर जोर से फेंका गया और वहां लगे शीशे के रॉड से उसका गला बुरी तरह जख्मी हो गया।
उसके साथ मौजूद दोस्तों ने उसे तुरंत सीएचसी भवानीपुर पहुँचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के दोस्तों से पूछताछ शुरू की। प्रारंभिक पूछताछ में दोस्तों के बयान विरोधाभासी पाए गए, जिससे पुलिस को घटना की सच्चाई तक पहुँचने में दिक्कत हो रही है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।