PURNEA NEWS, वि० सं०: गांजा तस्करी के एक मामले में अभियुक्त उत्तम मजूमदार ग्राम व थाना दिनहटा जिला कुच बिहार पश्चिम बंगाल को 5 वर्ष कारावास के साथ 50 हजार रुपए आर्थिक दण्ड की सजा दी गई है। सजा द्वितीय जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश ने विशेष (एनडीपीएस) वाद संख्या 29/2024 के तहत सुनाई है। मामला बायसी थाना कांड संख्या 6/24 पर आधारित था। घटना तिथि 7 जनवरी 2024 को मद्दनिषेध विभाग के अवर निरीक्षक चंदन कुमार ने दलबल के साथ सघन चेकिंग के दौरान दालकोला चेक पोस्ट पर पश्चिम बंगाल से आ रही एक टेंपो को रुकने का इशारा किया तो टेंपो से उतरकर एक व्यक्ति भागने लगा। शंका के आधार पर रोक कर उसकी तलाशी लेने पर उसके कमर में लाल रंग के पैकेट में टेप के सहारे रखा गया एक पैकेट में 3 किलो 540 ग्राम गांजा बरामद हुआ। इस मामले में कुल चार गवाही कराई गई। इस वाद के विशेष (एनडीपीएस) लोक अभियोजक थे शंभू आनंद।
PURNEA NEWS/गांजा तस्कर को 5 वर्ष कारावास और 50 हजार रुपए आर्थिक दण्ड की सजा
अंग इंडिया न्यूज़ एक समर्पित डिजिटल न्यूज़ पोर्टल है जो भारत की सांस्कृतिक गहराइयों, सामाजिक मुद्दों और जन-आवाज को निष्पक्षता और संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करता है। हमारा उद्देश्य है—हर क्षेत्र, हर वर्ग और हर भाषा को प्रतिनिधित्व देना, ताकि खबरें सिर्फ सूचनाएं न रहें, बल्कि बदलाव की प्रेरणा बनें।
हम न सिर्फ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं को कवर करते हैं, बल्कि उन कहानियों को भी उजागर करते हैं जो आमतौर पर मुख्यधारा से दूर रह जाती हैं। अंग इंडिया न्यूज़ का हर लेख, हर रिपोर्ट और हर विश्लेषण एक सोच के साथ लिखा जाता है—"जनता की नज़र से, जनता के लिए।"
- Advertisement -
आपके लिए ख़ास ख़बर
नयी खबरें
- Advertisement -

