पूर्णिया

PURNIA NEWS : विधानसभा में विधायक विजय खेमका ने उठाई पूर्णिया के विकास की आवाज, नगर निकाय से लेकर शिक्षा-सड़क तक रखीं मांगें

PURNIA NEWS : बिहार विधानसभा के मानसून सत्र के चौथे दिन पूर्णिया के विधायक विजय खेमका ने सदन में अपने क्षेत्र से जुड़ी अहम समस्याओं और मांगों को जोरदार तरीके से उठाया। शून्यकाल, तारांकित प्रश्न और निवेदन याचिका के माध्यम से उन्होंने नगर निकाय के प्रतिनिधियों को वेतनमान, कानूनी सुविधाएं और आर्म्स लाइसेंस जैसी सुविधाएं देने की मांग की, ताकि स्थानीय निकायों की कार्यक्षमता और सम्मान में वृद्धि हो सके। विधायक ने जीविका समूह की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उनके ऊपर बकाया लघु ऋण को माफ करने और सेवानिवृत्त विकास मित्रों को भविष्य निधि (EPF) का लाभ देने का अनुरोध भी किया।

उन्होंने मछुआ समुदाय के हित में पूर्णिया में एक आधुनिक आवासीय मत्स्य प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना की मांग रखी, जिससे इस पारंपरिक व्यवसाय से जुड़े लोगों को तकनीकी दक्षता प्राप्त हो सके। सड़क निर्माण को लेकर उन्होंने सिकंदरपुर से माफा पेट्रोल पंप और झठाहा टोला से कटिहार सीमा तक पक्की सड़कों के निर्माण का प्रस्ताव दिया, वहीं शिक्षा के क्षेत्र में नगर के उफरेल मध्य विद्यालय के उन्नयन तथा ग्रामीण इलाकों में दिवानगंज सिंधिया विद्यालयों में नए भवन निर्माण की मांग की। उन्होंने जोर देकर कहा कि केंद्र और राज्य में एनडीए सरकार के नेतृत्व में पूर्णिया विधानसभा क्षेत्र में तेजी से विकास कार्य जारी हैं और जनहित के लिए वे लगातार प्रयासरत रहेंगे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *