PURNIA NEWS अभय कुमार सिंह : प्रखंड के कला धरती पर आयोजित चार दिवसीय गायत्री महायज्ञ के तीसरे दिन आध्यात्मिकता की सुखद बयार बह उठी। शांतिकुंज हरिद्वार से आए विद्वान पंडितों द्वारा संचालित इस महायज्ञ में हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लेकर आध्यात्मिक अनुभूति प्राप्त की। टीकापट्टी के हाईस्कूल के खेल मैदान पर आयोजित इस 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ में शांतिकुंज हरिद्वार से पधारे टोली नायक सुरेंद्र वर्मा अपनी टीम के साथ विधिवत रूप से अनुष्ठान करवा रहे हैं। कार्यक्रम प्रतिदिन सुबह से लेकर शाम तक चलता है, जिसमें हवन, प्रवचन सहित विभिन्न आध्यात्मिक गतिविधियां शामिल हैं। गुरुवार को प्रातःकाल से ही श्रद्धालु हवन स्थल पर एकत्रित हुए और अग्निकुंड के चारों ओर बैठकर मंत्रोच्चार के साथ हवन किया। इस अवसर पर लोगों ने अपने दुर्गुणों को अग्नि में स्वाहा करने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में टोली नायक सुरेंद्र वर्मा ने अपने प्रवचन में कहा, “सभी लोग हमेशा दूसरों के कल्याण के लिए तत्पर रहें, चाहे कल्याण का कोई भी रूप हो। कई लोगों को रक्त की आवश्यकता होती है, उन्हें रक्तदान करके कल्याण करें। इस प्रकार से परोपकार के अनेक मार्ग हैं।” उन्होंने श्रद्धालुओं से आह्वान किया कि वे अपने दुर्गुणों को अग्निकुंड में समर्पित करें और प्रण लें कि भविष्य में अपने अंदर कोई भी बुराई नहीं आने देंगे। इस आयोजन में कालेश्वर मंडल, अरविंद कुमार मंडल के साथ गायत्री परिवार से जुड़ी सुनीता कुमारी, पुष्पा देवी, रंजना कुमारी, सरिता कुमारी, बबीता कुमारी, सुधा कुमारी, सोनी देवी, समतुला देवी, शशिकला देवी, ललिता देवी सहित धूसर टीकापट्टी पंचायत के अनेक श्रद्धालु उपस्थित थे।