बिहारीगंज: बिहारीगंज के भोला पासवान शास्त्री महाविद्यालय, बभनगामा में कॉलेज के अध्यक्ष नागेश्वर लाल दास के आकस्मिक निधन पर शुक्रवार को गहरे शोक की लहर दौड़ गई। प्राचार्य अतुलेश वर्मा (बाबूल जी) की अध्यक्षता में आयोजित शोक सभा में सभी शिक्षकों और शिक्षकेतर कर्मचारियों ने उनकी पुण्य स्मृति में श्रद्धा सुमन अर्पित किए। उपस्थितजनों ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
इस दौरान प्रो. मदन मोहन, प्रो. अनमोल यादव, प्रो. नीरज कुमार, प्रो. शंकर कुमार, दिनेश चंद्र झा, डी एन राय, सतीश कुमार, राघवेंद्र कुमार, छोटू कुमार, अटल बिहारी सहित कई शिक्षकों और कर्मचारियों की उपस्थिति रही। सभी ने नागेश्वर जी के सामाजिक योगदान और कॉलेज के प्रति उनकी निष्ठा को याद करते हुए उन्हें एक प्रेरणास्रोत बताया।