PURNIA NEWS,आनंद यादुका : भवानीपुर नगर पंचायत अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय सरकल टोला में एक समारोह आयोजित कर नये विद्यालय प्रधान को विद्यालय का प्रभार दिलाया गया । आयोजित समारोह में विद्यालय के प्रभारी प्रधान नीलम कुमारी ने नए विद्यालय प्रधान सरिता कुमारी को विद्यालय प्रधान का प्रभार सौंपा । विद्यालय का प्रभार सौंपने के पूर्व आयोजित समारोह की अध्यक्षता विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष वार्ड पार्षद प्रीति कुमारी ने किया, जबकि आयोजित समारोह का संचालन सेवानिवृत विद्यालय प्रधान उमाकांत राय कर रहे थे । शुक्रवार को दोपहर लगभग साढ़े बारह बजे विद्यालय प्रांगण में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए विद्यालय के नये प्रधान सरिता कुमारी ने कहा कि इस विद्यालय को प्रखंड के सबसे अच्छा और सुसज्जित विद्यालय बनाना उनका प्रथम कर्तव्य रहेगा ।
वहीं उन्होंने कहा कि विद्यालय के सभी शिक्षक इस विद्यालय को प्रखंड के नंबर एक विद्यालय बनाने में अपना पूर्ण सहयोग करें । इस मौके पर वार्ड पार्षद प्रीति कुमारी एवं विद्यालय के पूर्व प्रभारी प्रधान ने माला पहनाकर नए विद्यालय प्रधान का विद्यालय में स्वागत किया । बताते चलें कि विद्यालय प्रधान सरिता कुमारी इसके पूर्व कटिहार जिले के नया प्राथमिक विद्यालय फलका मुशहरी में कार्यरत थी । मौके पर नगर पंचायत के भोला भगत प्राथमिक विद्यालय सुदामानगर के विद्यालय प्रधान संयुक्ता कुमारी, विद्यालय के शिक्षक नवीन कुमार पासवान, आइसा खातून, सोनी कुमारी, चिंकी कुमारी, शिक्षा सेवक महताब आलम, गौतम कुमार सहित दर्जनों लोग मौजूद थे ।