पटना में हुई बैठक, बनमनखी गौशाला निरीक्षण को लेकर तैयारियाँ तेज

पटना : पटना स्थित हिन्दू तीर्थ भवन में शुक्रवार को विश्व हिन्दू परिषद से संबद्ध संत भूदेव गोसाईं महाराज गौ सेवा ट्रस्ट की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। क्षेत्र संगठन मंत्री आनंद कुमार की उपस्थिति और मार्गदर्शन में हुई इस बैठक की अध्यक्षता प्रांत अध्यक्ष एवं पूर्णिया जिला पालक संजीव सिंह ने की। बैठक में ट्रस्ट के सचिव अशोक कुमार पोद्दार, कोषाध्यक्ष रामकुमार यादव, ट्रस्टी पवन कुमार पोद्दार, इंदु शेखर सिंह और अन्य सदस्य मौजूद रहे। इस दौरान निर्णय लिया गया कि आगामी 6 नवंबर को विहिप केन्द्रीय संगठन महामंत्री मिलिंद पराणडे बनमनखी प्रवास के दौरान गौशाला का निरीक्षण करेंगे।

वहीं 30 अक्टूबर को गोपाष्टमी महोत्सव भव्य रूप से आयोजित होगा, जिसमें किसानों, गोपाल दंपतियों, जनप्रतिनिधियों और गौ प्रेमियों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। बैठक में गौशाला के विस्तार, सड़क निर्माण, उन्नत नस्ल की गायों की व्यवस्था, वृक्षारोपण और परिसर के समग्र विकास को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। साथ ही भविष्य में मंदिर, विवाह भवन, छात्रावास, किसान प्रशिक्षण केंद्र, अतिथि गृह और बड़े गौशाला शेड जैसे कई निर्माण कार्यों की रूपरेखा तय की गई। बैठक के अंत में आभार ज्ञापन कर कार्यवाही पूर्ण की गई।

Share This Article
अंग इंडिया न्यूज़ एक समर्पित डिजिटल न्यूज़ पोर्टल है जो भारत की सांस्कृतिक गहराइयों, सामाजिक मुद्दों और जन-आवाज को निष्पक्षता और संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करता है। हमारा उद्देश्य है—हर क्षेत्र, हर वर्ग और हर भाषा को प्रतिनिधित्व देना, ताकि खबरें सिर्फ सूचनाएं न रहें, बल्कि बदलाव की प्रेरणा बनें। हम न सिर्फ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं को कवर करते हैं, बल्कि उन कहानियों को भी उजागर करते हैं जो आमतौर पर मुख्यधारा से दूर रह जाती हैं। अंग इंडिया न्यूज़ का हर लेख, हर रिपोर्ट और हर विश्लेषण एक सोच के साथ लिखा जाता है—"जनता की नज़र से, जनता के लिए।"
- Advertisement -

आपके लिए ख़ास ख़बर