अररिया, प्रिंस(अन्ना राय): Bihar Election 2025 बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के मद्देनजर, अररिया जिले में आज निर्वाचन प्रक्रिया की पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए ईवीएम-वीवीपैट (EVM-VVPAT) का महत्वपूर्ण तृतीय सप्लीमेंट्री (द्वितीय) रैंडमाइजेशन सफलतापूर्वक संपन्न हो गया। यह प्रक्रिया परमान सभागार (NIC) में आयोजित की गई। इस रैंडमाइजेशन में विशेष रूप से अन्य जिले (कटिहार) से प्राप्त 250 वीवीपैट को शामिल किया गया, जिनमें से 243 वीवीपैट का एफएलसी ओके (FLC OK) कराया गया था। इसके साथ ही, पूर्व से एफएलसी ओके हो चुकी CU-44 और BU-611 मशीनों को भी इसमें शामिल किया गया।
‘भारत निर्वाचन आयोग’ के EVM 2.0 Management System (EMS) पोर्टल के माध्यम से संपन्न हुई यह प्रक्रिया, संबंधित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचन लड़ने वाले सभी अभ्यर्थी अथवा उनके प्रतिनिधि, और प्रेक्षकों की उपस्थिति में पूरी की गई। जिले के सभी छह विधानसभा क्षेत्र—46- नरपतगंज, 47- रानीगंज (अ०जा०), 48- फारबिसगंज, 49- अररिया, 50- जोकीहाट, और 51- सिकटी—के निर्वाची पदाधिकारी इस दौरान उपस्थित रहे।
तृतीय सप्लीमेंट्री रैंडमाइजेशन के उपरांत, उपलब्ध कराए गए ईवीएम और वीवीपैट को यादृच्छिक (Random) रूप से मतदान केंद्रवार या संरक्षित ईवीएम के रूप में आवंटित किया गया। संरक्षित मशीनों का उपयोग मतदान के दौरान खराब होने वाली मशीनों के रिप्लेसमेंट के लिए किया जाएगा। तृतीय सप्लीमेंट्री (द्वितीय) रैंडमाइजेशन पूर्ण होने के उपरांत, विधानसभावार आवंटित ईवीएम/वीवीपैट की सूची तत्काल सभी निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों अथवा उनके प्रतिनिधियों के साथ साझा की गई। ये ही ईवीएम और वीवीपैट मतदान दिवस पर संबंधित मतदान केंद्रों पर उपयोग में लाई जाएंगी।

