PURNIA NEWS,आनंद यादुका : भवानीपुर-फलका मुख्य सड़क मार्ग पर बुधवार की दोपहर सड़क हादसे में 13 बर्षीय एक युवती की घटनास्थल पर मौत हो गयी । मृतक युवती ठठेरीटोला बीकोठी निवासी रंजन ठाकुर की पुत्री संध्या कुमारी थी । वह रुपौली थाना क्षेत्र के रामपुर परिहट गोढ़ीयारी गांव स्थित अपनी बुआ के घर से बुआ के साथ टोटो से अपने घर बीकोठी जा रही थी । घर जाने के दौरान सोनदीप गांव में टोटो पलट गया और टोटो के नीचे दबने से संध्या की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी ।
घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने टोटो चालक अशोक रजक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया और घटनास्थल पर सड़क जाम करते हुए जमकर हंगामा मचाया । आक्रोशितों का आरोप था कि टोटो चालक शराब के नशे में टोटो चला रहा था । वहीं दुर्घटनाग्रत टोटो से एक पॉलीथिन देशी शराब भी बरामद हुआ है । घटना की जानकारी पाकर भवानीपुर थाना में कार्यरत अवर निरीक्षक विकास कुमार, सअनी बीरेंद्र कुमार नट, अवर निरीक्षक शैलेश कुमार सदल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे ।
वहीं घटना की जानकारी पाकर सोनदीप मिलिक पंचायत के मुखिया मनोज कुमार सिंह, सरपंच बरुण कुमार सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे थे । स्थानीय जनप्रतिनिधि और प्रशासन के समझाने के बावजूद आक्रोशित लोग सड़क जाम हटाने को तैयार नहीं थे । सभी लोगों के द्वारा काफी देर समझाने के बाद आक्रोशित लोग सड़क जाम हटाने को तैयार हुए । जिसके बाद भवानीपुर पुलिस ने मृतक युवती के शव को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया भेज दिया । पुलिस के द्वारा दुर्घटनाग्रस्त टोटो को जप्त करते हुए थाना लाने का काम किया । या बावत भवानीपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार अजनबी ने बताया कि टोटो चालक को हिरासत में ले लिया गया है । उन्होंने बताया कि मृतक युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है । पुलिस के द्वारा अग्रेतर कार्रवाई किया जा रहा है ।

