बिहार सरकार द्वारा सुदर्शन गौतम को श्रेष्ठ शिक्षक- 2025 सम्मान से किया गया सम्मानित

SAHARSA NEWS,अजय कुमार : शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन उल्लेखनीय कार्य के लिए बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव और प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने संयुक्त रूप से सलखुआ के चिड़ैयां संकुल समन्वयक सुदर्शन कुमार गौतम को सलखुआ प्रखंड स्तरीय- 2025 के श्रेष्ठ शिक्षक का प्रशस्ति पत्र प्रदान कर के उन्हें सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें सहरसा जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय द्वारा आयोजित शिक्षक सम्मान में प्रदान किया गया। सम्मान समारोह के दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी हेमचंद्र ने उन्हें पाग, चादर और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया, अपने संबोधन में उन्होंने संकुल समन्वयक सुदर्शन गौतम को बधाई देते हुए कहा कि सुदूर देहात फरकिया दियारा जैसे दुर्गम क्षेत्र में आप अपने कड़ी मेहनत के बदौलत छात्र-छात्राओं के बीच शिक्षा का अलख जगाया, इसके लिए आपको विशेष तौर पर बहुत-बहुत बधाई और धन्यवाद, और इसी तरह एक अच्छे कर्तव्यनिष्ठ शिक्षक के रूप में अपनी पहचान बनाते रहें, और छात्र-छात्राओं के बीच शिक्षा का अलग जगाते रहें। श्री गौतम के द्वारा विद्यालयी शिक्षा में गुणात्मक सुधार, शैक्षणिक अनुशासन, नवाचार एवं समर्पण को विशेष रूप से उल्लेखनीय कार्य करने के लिए इनको यह प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया है।

वैसे भी श्री गौतम ने छात्र-छात्राओं की उपस्थिति बढ़ाने, विद्यालय प्रबंधन को सशक्त बनाने तथा शिक्षकों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए शिक्षा को जनांदोलन बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई है। उल्लेखनीय है, कि इससे पहले भी कोसी दियारा जैसे दुर्गम क्षेत्रों में सेवा देने के लिए सुदर्शन गौतम को जिला शिक्षा पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी और प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा कई बार सम्मानित किया जा चुका है, यहां तक कि शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर मधेपुरा सांसद दिनेश चंद्र यादव ने भी कोशी रत्न सम्मान से प्रशस्ति पत्र देकर इन्हें सम्मानित किए थें। मौके पर सुदर्शन कुमार गौतम ने कहा, कि यह सम्मान मेरे अकेले का नहीं, बल्कि समस्त शिक्षकों और विद्यार्थियों एवं शिक्षा विभाग के पदाधिकारी के सहयोग का परिणाम है। वैसे तो मैं छात्र-छात्राओं के पठन-पाठन के प्रति हर हमेशा तत्पर रहता हूं, और शिक्षक शिक्षिकाओं को भी छात्र-छात्राओं के पठन-पाठन के प्रति तत्पर रखता हूं, थोड़ी मोरी समस्या आती है उसका मैं फिक्र नहीं करता हूं, बुलंदी से विद्यालय और संकुल अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता हूं। बिहार सरकार के सभी कार्यक्रमों एवं योजनाओं को धरातल पर उतारने का काम करता हूं, मैं इसे प्रेरणा के रूप में लेकर शिक्षा के क्षेत्र में और अधिक योगदान देने का प्रयास करूंगा। सम्मान की खबर मिलते ही सलखुआ प्रखंड सहित जिले भर में खुशी की लहर दौड़ गई। शिक्षा से जुड़े लोगों ने  गौतम को बधाई दी। बधाई देने वालों में प्रमुख रूप से मध्यान भोजन पदाधिकारी शालिनी जागृति, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी जय कुमार यादव, जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के सभी कर्मी गण, पूर्व वरीय साधनसेवी जय कृष्ण यादव, प्रधानाध्यापक दिलीप पासवान, शिव कुमार,सुदीन कुमार, उदित कुमार,पवन भगत,मनोज भगत, मुकेश कुमार, अशोक सिंह, रंजीत कुमार, सरिता कुमारी, संगीता कुमारी, सहित कई शिक्षक शामिल थे। स्थानीय शिक्षकों ने कहा कि यह सम्मान न केवल श्री गौतम के समर्पण का परिणाम है, बल्कि यह शिक्षा व्यवस्था में नेतृत्व और प्रतिबद्धता की आवश्यकता को भी रेखांकित करता है।

Share This Article
अंग इंडिया न्यूज़ एक समर्पित डिजिटल न्यूज़ पोर्टल है जो भारत की सांस्कृतिक गहराइयों, सामाजिक मुद्दों और जन-आवाज को निष्पक्षता और संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करता है। हमारा उद्देश्य है—हर क्षेत्र, हर वर्ग और हर भाषा को प्रतिनिधित्व देना, ताकि खबरें सिर्फ सूचनाएं न रहें, बल्कि बदलाव की प्रेरणा बनें। हम न सिर्फ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं को कवर करते हैं, बल्कि उन कहानियों को भी उजागर करते हैं जो आमतौर पर मुख्यधारा से दूर रह जाती हैं। अंग इंडिया न्यूज़ का हर लेख, हर रिपोर्ट और हर विश्लेषण एक सोच के साथ लिखा जाता है—"जनता की नज़र से, जनता के लिए।"
- Advertisement -

आपके लिए ख़ास ख़बर