पूर्णिया : बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के मतदान संपन्न होने के बाद पूर्णिया जिले में पोल्ड EVM और VVPAT मशीनों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी श्री अंशुल कुमार (भा.प्र.से.) ने आज पूर्णिया कॉलेज और जिला स्कूल परिसर स्थित बज्रगृहों का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सुरक्षा कर्मियों से बातचीत कर व्यवस्था की जानकारी ली और सभी CCTV कैमरों, कंट्रोल रूम और प्रवेश द्वारों का जायजा लिया।
भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा 6 अक्टूबर 2025 को जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार जिले के सभी विधानसभा क्षेत्र — 56-अमौर, 57-बायसी, 58-कसबा, 59-बनमनखी, 60-रूपौली, 61-धमदाहा और 62-पूर्णिया — की पोल्ड EVM एवं VVPAT मशीनों को पूर्णिया कॉलेज और जिला स्कूल स्थित बिहार विद्यालय परीक्षा समिति भवन में सुरक्षित रखा गया है। इन मशीनों को डबल लॉक सिस्टम (द्वितालीय पद्धति) से सील किया गया है तथा उन पर 24 घंटे निगरानी रखी जा रही है।
सुरक्षा को लेकर तीन स्तरीय सुरक्षा घेरा तैयार किया गया है। सबसे अंदरूनी घेरे (इनर मोस्ट परिमीटर) में CAPF के जवान तैनात हैं, जो बज्रगृह के बिलकुल समीप 24×7 गश्ती कर रहे हैं। दूसरे घेरे में राज्य सशस्त्र बल (State Armed Force) की ड्यूटी लगाई गई है, जबकि बाहरी घेरे (आउटर मोस्ट परिमीटर) में जिला सशस्त्र बल के जवानों की तैनाती की गई है। इसके अतिरिक्त पुलिस उपाधीक्षक (रक्षित), पूर्णिया के निर्देश पर परिसर में निरंतर गश्ती दल की प्रतिनियुक्ति भी की गई है।
बज्रगृह परिसर में एक निगरानी कक्ष (Monitoring Room) स्थापित किया गया है, जहां से CCTV फीड का लाइव अवलोकन किया जा सकता है। प्रत्याशियों के अधिकृत प्रतिनिधि भी यहां बैठकर 24 घंटे निगरानी रख सकते हैं। सभी आगंतुकों के आगमन एवं निकास का रिकॉर्ड रखने के लिए CAPF द्वारा लॉग बुक का संधारण किया जा रहा है और प्रवेश के समय वीडियो रिकॉर्डिंग की व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है।
डीएम अंशुल कुमार ने निरीक्षण के दौरान निर्देश दिया कि बज्रगृह की सुरक्षा में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों और तैनात सुरक्षा बलों को निर्धारित पाली के अनुसार ड्यूटी पर उपस्थित रहने तथा पंजी में दैनिक रिपोर्ट अंकित करने का आदेश दिया। साथ ही प्रत्याशियों और सुरक्षा कर्मियों के लिए पेयजल, रोशनी और बैठने की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश भी दिया।
उन्होंने कहा कि पूर्णिया जिला प्रशासन निर्वाचन आयोग के सभी मानकों का पालन करते हुए पारदर्शी और सुरक्षित मतगणना प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए पूर्णतः तत्पर है l


