पूर्णिया: Bihar Election 2025 रूपौली विधानसभा सीट (60-रूपौली) के लिए तीसरे राउंड की मतगणना पूरी हो गई है। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी राउंड डिक्लेरेशन फॉर्म के अनुसार जेडीयू प्रत्याशी कलाधर प्रसाद मंडल ने अपनी बढ़त बरकरार रखी है। उन्होंने अब तक कुल 14,586 वोट प्राप्त किए हैं। दूसरे स्थान पर राष्ट्रीय जनता दल की उम्मीदवार बीमा भारती हैं, जिन्हें तीसरे राउंड तक 4,118 वोट मिले हैं। वहीं तीसरे स्थान पर स्वतंत्र उम्मीदवार शंकर सिंह हैं, जिन्हें कुल 3,308 वोट प्राप्त हुए हैं।
मुख्य उम्मीदवारों का आंकड़ा (तीसरा राउंड तक):
कलाधर प्रसाद मंडल (जेडीयू) – 14,586 वोट
बीमा भारती (राजद) – 4,118 वोट
शंकर सिंह (निर्दलीय) – 3,308 वोट
शंकर राम (निर्दलीय) – 321 वोट
अमोद कुमार (जन सुराज पार्टी) – 315 वोट
नीलम देवी (निर्दलीय) – 139 वोट
अवध किशोर शर्मा (राष्ट्र्रीय समाज पक्ष) – 49 वोट
विकाश कुमार मंडल (आप) – 154 वोट
प्रमोद कुमार मंडल (रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया) – 81 वोट
अन्य उम्मीदवारों को 50 से कम वोट मिले हैं।
NOTA को अब तक 724 वोट प्राप्त हुए हैं।
मतगणना शांतिपूर्वक जारी है और अगले राउंड का इंतजार किया जा रहा है। निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी आधिकारिक अपडेट के अनुसार परिणाम देर शाम तक स्पष्ट हो सकते हैं।

