हाजत से कैदी फरार मामले में एसपी ने एएसआई और चौकीदार को निलंबित किया

SAHARSA NEWS,अजय कुमार : जिले के पतरघट थाना अध्यक्ष के जांच प्रतिवेदन पर एसपी ने पतरघट थाना में नियुक्त पुलिस अवर निरीक्षक और चौकीदार को निलंबित कर दिया। उनके ऊपर कर्तव्य में लापरवाही बरतने का आरोप लगा था। उनके रात्रि ड्यूटी के दौरान हाजत में बंद कैदी फरार हो गया था। जिसके जांच का जिम्मा थानाध्यक्ष को दिया गया था। जिनके जांच रिपोर्ट के बाद उन दोनों कर्मी को निलंबित कर दिया गया है। एसपी हिमांशु ने बताया कि पतरघाट थाना में नियुक्त पुलिस अवर निरीक्षक मदन कुमार पंडित और चौकिदार मो सुलेमान को निलंबित किया गया है। उनके ऊपर जांच प्रतिवेदन लंबित था। पतरघट थाना अध्यक्ष द्वारा प्रतिवेदित किया गया था कि पतरघट थाना कांड संख्या – 105/25 के नामजद विधिविरुद्ध किशोर को 27 अक्टूबर को निरूद्ध कर थाना कार्यालय कक्ष रखा गया था। विधिविरुद्ध किशोर के सुरक्षा में चौकिदार मो सुलेमान तथा ओडी ड्यूटी में पुअनि मदन कुमार पंडित तैनात थे।

उक्त विधिविरुद्ध किशोर रात्रि में रौशनदान के रास्ते फरार हो गया था। जिसको लेकर दोनों कर्मी के कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही एवं कर्तव्यहीनता को परिलक्षित करता है। चौकिदार 3/6 मो सुलेमान एवं पुअनि मदन कुमार पंडित पतरघट थाना द्वारा वरती गयी घोर लापरवाही कर्तव्यहीनता के आरोप में तत्काल प्रभाव से सामान्य जीवन यापन भत्ता पर निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में इन दोनों का मुख्यालय पुलिस केन्द्र सहरसा रहेगा।

Share This Article
अंग इंडिया न्यूज़ एक समर्पित डिजिटल न्यूज़ पोर्टल है जो भारत की सांस्कृतिक गहराइयों, सामाजिक मुद्दों और जन-आवाज को निष्पक्षता और संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करता है। हमारा उद्देश्य है—हर क्षेत्र, हर वर्ग और हर भाषा को प्रतिनिधित्व देना, ताकि खबरें सिर्फ सूचनाएं न रहें, बल्कि बदलाव की प्रेरणा बनें। हम न सिर्फ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं को कवर करते हैं, बल्कि उन कहानियों को भी उजागर करते हैं जो आमतौर पर मुख्यधारा से दूर रह जाती हैं। अंग इंडिया न्यूज़ का हर लेख, हर रिपोर्ट और हर विश्लेषण एक सोच के साथ लिखा जाता है—"जनता की नज़र से, जनता के लिए।"
- Advertisement -

आपके लिए ख़ास ख़बर