नई दिल्ली: आईपीएल से बांग्लादेश के तेज गेंदबाज Mustafizur रहमान को बाहर किए जाने के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) का रुख काफी आक्रामक नजर आ रहा है और उसने एक के बाद एक कड़े फैसले लेने शुरू कर दिए हैं। बीसीबी ने न सिर्फ आईसीसी से टी20 वर्ल्ड कप 2026 में भारत के खिलाफ अपने मैच किसी तीसरे देश में कराने की मांग की है, बल्कि अपने देश में आईपीएल मैचों के प्रसारण पर भी रोक लगाने का आदेश जारी कर दिया है।
बोर्ड का कहना है कि भारत-बांग्लादेश के बीच मौजूदा तनाव और खिलाड़ियों की सुरक्षा को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। गौरतलब है कि कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2025 के लिए मुस्तफिजुर को 9.20 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन हालिया हालात के चलते उन्हें टीम से रिलीज कर दिया गया।
इस फैसले के बाद बीसीबी ने पहले आपात बैठक की और फिर आईसीसी व स्थानीय ब्रॉडकास्टर्स को लेकर सख्त कदम उठाए, जिससे साफ है कि यह मामला अब सिर्फ एक खिलाड़ी तक सीमित नहीं रहा, बल्कि दोनों देशों के क्रिकेट संबंधों पर असर डालने लगा है।



