दिल्ली विधानसभा में अंतिम दिन भारी हंगामा, आतिशी और कपिल मिश्रा को लेकर आमने-सामने आए BJP-AAP

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा के शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन सदन में जोरदार हंगामा देखने को मिला, जब बीजेपी ने नेता विपक्ष आतिशी की सदस्यता रद्द करने की मांग को लेकर प्रदर्शन शुरू किया और विधायक गैलरी में बैठकर नारेबाजी करने लगे।

इसके जवाब में आम आदमी पार्टी के विधायक भी सदन में उतर आए और मंत्री कपिल मिश्रा के इस्तीफे व सदस्यता रद्द करने की मांग करते हुए तख्तियां लेकर विरोध जताया। बीजेपी का आरोप है कि आतिशी ने गुरु तेग बहादुर जी को लेकर आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया, जिसके लिए उन्हें सार्वजनिक माफी मांगनी चाहिए और उनकी सदस्यता रद्द होनी चाहिए, जबकि AAP का कहना है कि कपिल मिश्रा द्वारा सोशल मीडिया पर साझा किया गया वीडियो फर्जी और टेंपर किया हुआ है।

AAP ने वीडियो को रिट्वीट करने वाले बीजेपी विधायकों को छह महीने के लिए निलंबित करने की भी मांग की। लगातार बढ़ते हंगामे के चलते विधानसभा की कार्यवाही 30 मिनट के लिए स्थगित करनी पड़ी, जिससे सत्र का अंतिम दिन पूरी तरह हंगामे की भेंट चढ़ गया।

TAGGED:
Share This Article
अंग इंडिया न्यूज़ एक समर्पित डिजिटल न्यूज़ पोर्टल है जो भारत की सांस्कृतिक गहराइयों, सामाजिक मुद्दों और जन-आवाज को निष्पक्षता और संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करता है। हमारा उद्देश्य है—हर क्षेत्र, हर वर्ग और हर भाषा को प्रतिनिधित्व देना, ताकि खबरें सिर्फ सूचनाएं न रहें, बल्कि बदलाव की प्रेरणा बनें।हम न सिर्फ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं को कवर करते हैं, बल्कि उन कहानियों को भी उजागर करते हैं जो आमतौर पर मुख्यधारा से दूर रह जाती हैं। अंग इंडिया न्यूज़ का हर लेख, हर रिपोर्ट और हर विश्लेषण एक सोच के साथ लिखा जाता है—"जनता की नज़र से, जनता के लिए।"
- Advertisement -

आपके लिए ख़ास ख़बर

App Icon