अंग इंडिया संवाददाता, पूर्णिया:
जिला पदाधिकारी पूर्णिया श्री अंशुल कुमार (भा॰प्र॰से॰) के निर्देश के आलोक में शनिवार को कसबा प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत संझैली में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत आवास सर्वे में हुई अनियमितताओं की जांच की गई। यह जांच निदेशक, डीआरडीए एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी, कसबा द्वारा संयुक्त रूप से ग्राम पंचायत मझौली, वार्ड संख्या–05 में स्थल पर जाकर की गई।
बताया गया कि दिनांक 15 जनवरी 2026 को लाभुकों द्वारा आवेदन देकर शिकायत की गई थी कि प्रधानमंत्री आवास योजना–ग्रामीण के अंतर्गत उनका जियो टैग होने के बावजूद उनका नाम आवास सूची में शामिल नहीं किया गया। शिकायत के आलोक में अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर 10 आवेदकों से गहन पूछताछ की और उनके बयान दर्ज किए।
जांच के दौरान सभी आवेदकों ने आरोप लगाया कि आवास सर्वे के समय वार्ड संख्या–05 के वार्ड सदस्य पति श्री अली हसन एवं ग्राम पंचायत संझैली के तत्कालीन ग्रामीण आवास सहायक श्री जयशंकर कुमार अंशु द्वारा प्रति लाभार्थी ₹1500 से ₹2000 तक की अवैध वसूली की गई। इसके बाद आवास का जियो टैग भी किया गया, लेकिन चेकर सत्यापन के दौरान किसी भी आवेदक का नाम अंतिम आवास सूची में शामिल नहीं पाया गया।
प्राप्त तथ्यों के आधार पर प्रखंड विकास पदाधिकारी, कसबा द्वारा वार्ड सदस्य पति श्री अली हसन एवं तत्कालीन ग्रामीण आवास सहायक श्री जयशंकर कुमार अंशु के विरुद्ध कसबा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। साथ ही तत्कालीन ग्रामीण आवास सहायक के विरुद्ध नियमानुसार विभागीय कार्रवाई की प्रक्रिया भी प्रारंभ कर दी गई है।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सरकारी योजनाओं में अनियमितता और भ्रष्टाचार किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा तथा दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।



