जन-जन बनेगा साक्षर, अब सीखेंगे संख्या–अक्षर : बोहरा

अंग इंडिया संवाददाता, बाड़मेर (राजस्थान), 17 जनवरी 2026:
नई शिक्षा नीति 2020 के तहत निरक्षरजनों को साक्षर बनाने के निर्धारित लक्ष्यों की पूर्ति के उद्देश्य से नवभारत साक्षरता कार्यक्रम जिले में प्रभावी रूप से संचालित किया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को जिला साक्षरता व सतत शिक्षा कार्यालय, बाड़मेर की ओर से राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, सांसियों का तला में साक्षरता जागरूकता को लेकर रैली, शपथ एवं विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का आयोजन ग्राम पंचायत साक्षरता प्रभारी एवं स्टेट अवार्डी शिक्षक मुकेश बोहरा अमन के नेतृत्व एवं निर्देशन में किया गया। इस दौरान विद्यालय के विद्यार्थियों ने साक्षर भारत रैली निकालकर आमजन एवं ग्रामीणों को शिक्षा और साक्षरता के महत्व का संदेश दिया।

लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में साक्षरता तथा राष्ट्रीय एकता एवं सुरक्षा शपथ भी दिलाई गई। इसके पश्चात साक्षरता विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें विद्यार्थियों ने संदेशपरक चित्र बनाकर शिक्षा के महत्व को रेखांकित किया। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर मुकेश बोहरा अमन ने कहा कि शिक्षा, ज्ञान और साक्षरता का मानव जीवन में सर्वोच्च स्थान है। शिक्षा के बिना जीवन अंधकारमय है। उन्होंने सभी से आह्वान किया कि अपने आसपास के निरक्षर व्यक्तियों को अक्षर एवं संख्या ज्ञान प्रदान कर उन्हें साक्षर बनाने के लिए सामूहिक प्रयास करें, ताकि जन-जन साक्षर बन सके।

कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती गुंजन आचार्य, शारीरिक शिक्षक राजेश जोशी, रूपाराम सहित विद्यालय स्टाफ एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Share This Article
अंग इंडिया न्यूज़ एक समर्पित डिजिटल न्यूज़ पोर्टल है जो भारत की सांस्कृतिक गहराइयों, सामाजिक मुद्दों और जन-आवाज को निष्पक्षता और संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करता है। हमारा उद्देश्य है—हर क्षेत्र, हर वर्ग और हर भाषा को प्रतिनिधित्व देना, ताकि खबरें सिर्फ सूचनाएं न रहें, बल्कि बदलाव की प्रेरणा बनें।हम न सिर्फ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं को कवर करते हैं, बल्कि उन कहानियों को भी उजागर करते हैं जो आमतौर पर मुख्यधारा से दूर रह जाती हैं। अंग इंडिया न्यूज़ का हर लेख, हर रिपोर्ट और हर विश्लेषण एक सोच के साथ लिखा जाता है—"जनता की नज़र से, जनता के लिए।"
- Advertisement -

आपके लिए ख़ास ख़बर

App Icon