अंग इंडिया संवाददाता /
पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के निरंतर प्रयासों और केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी से किए गए आग्रह का सकारात्मक असर सामने आया है। केंद्रीय मंत्री ने पत्र लिखकर स्पष्ट किया है कि बिहार के कई महत्वपूर्ण सड़क मार्गों को राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) में परिवर्तित करने के प्रस्तावों पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है और मंत्रालय के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए गए हैं।
केंद्रीय मंत्री के पत्र के अनुसार, एनएच-131A बेलोरी से मंझेली–कदवा–बरसोई होते हुए हरिश्चंद्रपुर (पश्चिम बंगाल) एनएच तक तथा बनमनखी से चम्पानगर–श्रीनगर–जलागढ़ होते हुए अमौर तक जाने वाली सड़क को राष्ट्रीय राजमार्ग में परिवर्तित करने के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा। यह मार्ग सीमावर्ती इलाकों के साथ-साथ व्यापार, यातायात और क्षेत्रीय संपर्क को मजबूती प्रदान करेगा। सांसद पप्पू यादव ने इसके लिए पत्र लिखा था।
इसके साथ ही एनएच-31 नवगछिया से भीमनगर (सुपौल) तक जाने वाली सड़क (नवगछिया–मोहनपुर वाया) तथा रुपौली–भवानीपुर–धमदाहा–बरहारा कोठी–दिबरा–खुर्दा–जदिया–भीमपुर होते हुए कोशी बैराज, भीमनगर (नेपाल सीमा) तक जाने वाली सड़क को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने के प्रस्ताव पर भी मंत्रालय ने सकारात्मक रुख दिखाया है। यह मार्ग कोशी क्षेत्र के विकास और अंतरराज्यीय संपर्क के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
केंद्रीय मंत्री ने यह भी बताया कि एनएच-527A की स्वीकृत योजना के तहत परसरमा (सुपौल) से सिंघेश्वर (मधेपुरा) वाया एनएच-107 होते हुए बनमनखी–पूर्णिया तक विस्तार, नौगछिया से नरपतगंज तक की स्टेट हाईवे, उच्चैठ भगवती स्थान (मधुबनी) से रानीगंज (अररिया) तक राष्ट्रीय राजमार्ग एलाइनमेंट, तथा एनएच-106 उदाकिशुनगंज से एनएच-57 प्रतापगंज तक की सड़क को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने के प्रस्तावों को भी नए राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण कार्यक्रम के अंतर्गत विचारार्थ लिया गया है।
मंत्री नितिन गडकरी ने अपने पत्र में स्पष्ट किया है कि नए राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने की नीति के तहत यातायात घनत्व, माल ढुलाई, यात्री आवागमन, सामाजिक-आर्थिक विकास, पर्यटन, पीएम गतिशक्ति योजना से सामंजस्य और राष्ट्रीय राजमार्गों को जोड़ने वाली सड़कों की उपयोगिता जैसे पहलुओं को ध्यान में रखकर निर्णय लिया जाता है। इन्हीं सभी तथ्यों को देखते हुए सांसद पप्पू यादव द्वारा प्रस्तावित मार्गों पर अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
सांसद पप्पू यादव ने कहा कि ये सड़कें केवल आवागमन का साधन नहीं, बल्कि सीमांचल, कोशी और मिथिला क्षेत्र के समग्र विकास की रीढ़ बनेंगी। राष्ट्रीय राजमार्ग बनने से रोजगार, व्यापार, पर्यटन और शिक्षा-स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच आसान होगी। उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले समय में बिहार को बेहतर कनेक्टिविटी और विकास की नई दिशा मिलेगी।
गौरतलब है कि विगत दिनों राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-31 (NH-31) के हरदा बाजार में फ्लाईओवर तथा नेवालाल लाल चौक पर वाहन अंडरपास (VUP) के निर्माण का प्रस्ताव को स्वीकृति देने की जानकारी भी दी। इसके लिए भी सांसद पप्पू यादव ने पत्र लिखा था।



