भूकम्प सुरक्षा पखवाड़ा के तहत पूर्णिया में जागरूकता अभियान तेज, विद्यालयों में मॉक ड्रिल और जागरूकता रथ का संचालन

अंग इंडिया संवाददाता, पूर्णिया:
जिला पदाधिकारी पूर्णिया श्री अंशुल कुमार (भा॰प्र॰से॰) के दिशा-निर्देश के आलोक में भूकम्प सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत जिलेभर में व्यापक जन-जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत विद्यालयों में कार्यशालाओं, मॉक ड्रिल तथा जागरूकता रथ के माध्यम से भूकम्प से बचाव संबंधी जानकारी का गहन प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।

इसी क्रम में शनिवार को राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) के प्रशिक्षकों द्वारा उत्क्रमित उच्च विद्यालय जागेली, श्रीनगर प्रखंड एवं राजकीय बालिका उच्च विद्यालय, पूर्णिया में छात्र-छात्राओं के बीच भूकम्प जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान मॉक ड्रिल के माध्यम से भूकम्प आने की स्थिति में सुरक्षित रहने, त्वरित प्रतिक्रिया देने और जान-माल की क्षति को न्यूनतम करने के उपायों की व्यावहारिक जानकारी दी गई।

वहीं दूसरी ओर नगर निगम क्षेत्र एवं बनमनखी अंचल में जागरूकता रथ के माध्यम से आम नागरिकों को भूकम्प से पूर्व, भूकम्प के दौरान और बाद में अपनाए जाने वाले सुरक्षा उपायों के प्रति जागरूक किया जा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य आपदा के समय जन-सुरक्षा सुनिश्चित करना और नागरिकों को सतर्क एवं तैयार बनाना है।

प्रशासन द्वारा चलाया जा रहा यह भूकम्प सुरक्षा अभियान आगामी दिनों में जिले के अन्य क्षेत्रों में भी निरंतर जारी रहेगा, ताकि अधिक से अधिक लोग आपदा प्रबंधन की बुनियादी जानकारी से लैस हो सकें।

Share This Article
अंग इंडिया न्यूज़ एक समर्पित डिजिटल न्यूज़ पोर्टल है जो भारत की सांस्कृतिक गहराइयों, सामाजिक मुद्दों और जन-आवाज को निष्पक्षता और संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करता है। हमारा उद्देश्य है—हर क्षेत्र, हर वर्ग और हर भाषा को प्रतिनिधित्व देना, ताकि खबरें सिर्फ सूचनाएं न रहें, बल्कि बदलाव की प्रेरणा बनें।हम न सिर्फ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं को कवर करते हैं, बल्कि उन कहानियों को भी उजागर करते हैं जो आमतौर पर मुख्यधारा से दूर रह जाती हैं। अंग इंडिया न्यूज़ का हर लेख, हर रिपोर्ट और हर विश्लेषण एक सोच के साथ लिखा जाता है—"जनता की नज़र से, जनता के लिए।"
- Advertisement -

आपके लिए ख़ास ख़बर

App Icon