अंग इंडिया संवाददाता/पूर्णिया/
वंचितों, पिछड़ों, गरीबों और जरूरतमंदों के हक के लिए आजीवन संघर्षरत रहे पूर्णिया के पूर्व सांसद स्वर्गीय जय कृष्ण मंडल की 18वीं पुण्यतिथि के अवसर पर बुधवार को उनकी स्मृति में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम पूर्णिया के फोर्ड कंपनी चौक स्थित जे.वी.आर. (JVR) प्लाजा सिनेमा हॉल परिसर में समारोहपूर्वक संपन्न हुआ।
श्रद्धांजलि सभा में पूर्णिया जिले के सभी प्रखंडों के साथ-साथ आसपास के जिलों से पहुंचे उनके शुभचिंतकों ने स्व. जय कृष्ण मंडल के कृतित्व और व्यक्तित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। वक्ताओं ने कहा कि स्व. जय कृष्ण बाबू ने लंबे संघर्ष के बल पर मुखिया से लेकर सांसद तक का सफर तय किया और हमेशा समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों की आवाज बने रहे।
कार्यक्रम के दौरान सभी उपस्थित लोगों ने उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस अवसर पर यह विचार भी सामने आया कि स्व. जय कृष्ण मंडल की एक प्रतिमा इसी प्रांगण में स्थापित की जाए। इस प्रस्ताव पर “जय कृष्ण विचार मंच” ने निर्णय लिया कि जनसहयोग से किसी विशेष दिवस पर उनकी प्रतिमा स्थापित की जाएगी। साथ ही मंच की ओर से आगामी दिनों में सामाजिक गतिविधियों की रूपरेखा तय करने के लिए प्रमुख साथियों की बैठक आयोजित करने का भी निर्णय लिया गया।
श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता समाजसेवी सुनील राय ने की। कार्यक्रम के संचालन में राकेश कुमार, शंभू मंडल (कसमरा), पवन राय, गुप्तेश कुमार, नवीन महतो, उपेंद्र कुमार सिंह, मुकुंद मंडल और अंजन ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
कार्यक्रम में पूर्णिया की महापौर श्रीमती विभा देवी, रूपौली नगर पंचायत अध्यक्ष निरंजन मंडल, वार्ड पार्षद निर्जला देवी, सरिता राय, शंभू मंडल (बड़हरी), डॉ. संजीव सिंहा, डॉ. कृष्ण मोहन, जवाहर यादव, आलोक यादव सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार मौजूद रहे। इसके अलावा दरभंगा, कटिहार, भागलपुर सहित अन्य जिलों से आए गणमान्य लोगों और सैकड़ों शुभचिंतकों ने समारोह में भाग लेकर स्व. जय कृष्ण मंडल को श्रद्धांजलि दी।



