उत्सव और उत्साह के साथ पूर्णिया में मनाया गया 16वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस, 41 बीएलओ व 11 डाटा ऑपरेटर सम्मानित

अंग इंडिया संवाददाता/पूर्णिया/

पूरे जिले में उत्सव और उत्साह के माहौल में 16वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया। समाहरणालय स्थित प्रज्ञान सभागार में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन उप विकास आयुक्त सह प्रभारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री अंजनि कुमार की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मियों को लोकतंत्र की मजबूती के लिए शपथ दिलाई।

शपथ दिलाते हुए उप विकास आयुक्त ने कहा कि सबकी भागीदारी से ही लोकतंत्र मजबूत बनता है। प्रत्येक नागरिक को अपने एक-एक वोट के महत्व को समझना चाहिए तथा विवेकपूर्ण और निर्भीक मतदान के माध्यम से लोकतांत्रिक व्यवस्था को सशक्त बनाना चाहिए।

कार्यक्रम में 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त के संदेश का भी प्रसारण किया गया। इसके साथ ही उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 41 बीएलओ और 11 डाटा ऑपरेटरों को जिला स्तर पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर एडीएम रवि राकेश, एडीएम विभागीय जांच विनय कुमार, अपर समाहर्ता आपदा सुजय सिंह, अपर समाहर्ता विधि-व्यवस्था राज कुमार गुप्ता, डीसीएलआर सदर पूर्णिया, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी दिलीप सरकार, उप निर्वाचन पदाधिकारी संजुला कुमारी सहित संबंधित पदाधिकारी, कर्मी एवं मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संदेश स्पष्ट रहा— “वोट जैसा कुछ नहीं, मेरा वोट मेरा अधिकार।”

Share This Article
अंग इंडिया न्यूज़ एक समर्पित डिजिटल न्यूज़ पोर्टल है जो भारत की सांस्कृतिक गहराइयों, सामाजिक मुद्दों और जन-आवाज को निष्पक्षता और संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करता है। हमारा उद्देश्य है—हर क्षेत्र, हर वर्ग और हर भाषा को प्रतिनिधित्व देना, ताकि खबरें सिर्फ सूचनाएं न रहें, बल्कि बदलाव की प्रेरणा बनें।हम न सिर्फ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं को कवर करते हैं, बल्कि उन कहानियों को भी उजागर करते हैं जो आमतौर पर मुख्यधारा से दूर रह जाती हैं। अंग इंडिया न्यूज़ का हर लेख, हर रिपोर्ट और हर विश्लेषण एक सोच के साथ लिखा जाता है—"जनता की नज़र से, जनता के लिए।"
- Advertisement -

आपके लिए ख़ास ख़बर

App Icon