पूर्णिया में गणतंत्र दिवस की भव्य तैयारी पूरी, इंदिरा गांधी स्टेडियम में मंत्री श्रवण कुमार करेंगे ध्वजारोहण

अंग इंडिया संवाददाता/पूर्णिया/

गणतंत्र दिवस समारोह 2026 को लेकर पूर्णिया जिला प्रशासन ने सभी स्तरों पर तैयारियां पूरी कर ली हैं। 26 जनवरी 2026 को प्रातः 9:00 बजे इंदिरा गांधी स्टेडियम, पूर्णिया में माननीय मंत्री ग्रामीण विकास एवं परिवहन विभाग सह प्रभारी मंत्री पूर्णिया जिला श्री श्रवण कुमार द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा।

जिला प्रशासन की ओर से समारोह स्थल पर बैठने की व्यवस्था, सुरक्षा, यातायात नियंत्रण, राष्ट्रीय ध्वज की सलामी, राष्ट्रीय गान तथा विभागीय झांकियों सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं।

ध्वजारोहण कार्यक्रम का क्रम इस प्रकार निर्धारित है— इंदिरा गांधी स्टेडियम 9:00 बजे, आयुक्त कार्यालय 10:00 बजे, समाहरणालय 10:15 बजे, पुलिस अधीक्षक कार्यालय 10:30 बजे, विकास भवन 10:35 बजे, अनुमंडल कार्यालय सदर 10:40 बजे, पुलिस लाइन केंद्र 11:00 बजे तथा चिन्हित महादलित टोलों में 10:45 से 11:30 बजे तक ध्वजारोहण किया जाएगा।

समारोह में जिला शस्त्र पुलिस, गृह रक्षा वाहिनी, अग्निशमन दस्ता, एनसीसी बालक तथा स्काउट एंड गाइड की टुकड़ियां पैरेड में भाग लेंगी। प्रभात फेरी के दौरान प्रातः 6:00 बजे से 11:00 बजे तक भारी वाहनों का परिचालन बंद रहेगा।

गणतंत्र दिवस समारोह का सीधा प्रसारण जिला प्रशासन के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से किया जाएगा। इसके साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित झांकियां प्रस्तुत की जाएंगी, जिनमें जीविका, ग्रामीण विकास, शिक्षा, कृषि, नियोजन, आईसीडीएस, उत्पाद, स्वास्थ्य, नगर निगम और परिवहन विभाग की झांकियां शामिल होंगी।

इंदिरा गांधी स्टेडियम में झांकियों और पैरेड की गुणवत्ता के आधार पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। साथ ही परिवहन विभाग द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में घायलों की जान बचाने वाले गुड समैरिटन को भी सम्मानित किया जाएगा।

Share This Article
अंग इंडिया न्यूज़ एक समर्पित डिजिटल न्यूज़ पोर्टल है जो भारत की सांस्कृतिक गहराइयों, सामाजिक मुद्दों और जन-आवाज को निष्पक्षता और संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करता है। हमारा उद्देश्य है—हर क्षेत्र, हर वर्ग और हर भाषा को प्रतिनिधित्व देना, ताकि खबरें सिर्फ सूचनाएं न रहें, बल्कि बदलाव की प्रेरणा बनें।हम न सिर्फ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं को कवर करते हैं, बल्कि उन कहानियों को भी उजागर करते हैं जो आमतौर पर मुख्यधारा से दूर रह जाती हैं। अंग इंडिया न्यूज़ का हर लेख, हर रिपोर्ट और हर विश्लेषण एक सोच के साथ लिखा जाता है—"जनता की नज़र से, जनता के लिए।"
- Advertisement -

आपके लिए ख़ास ख़बर

App Icon