पूर्णिया, आनंद यादुका: पूर्णिया के भवानीपुर प्रखंड में 77वां गणतंत्र दिवस राष्ट्रीय उत्साह और जोश के साथ मनाया गया। सुबह से ही प्रखंड क्षेत्र में हर्षोल्लास का माहौल देखने को मिला, जहां स्कूली बच्चों ने तिरंगे झंडों के साथ प्रभातफेरी निकालकर पूरे इलाके को देशभक्ति के नारों से गूंजा दिया।
इसके बाद सरकारी और गैर-सरकारी भवनों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। प्रखंड मुख्यालय प्रांगण में प्रखंड प्रमुख मंटी कुमारी ने झंडोत्तोलन किया। इस अवसर पर अपर थानाध्यक्ष पल्लवी कुमारी, बीडीओ मनोज कुमार, सीओ ईशा रंजन, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे। भवानीपुर के विभिन्न पंचायत और विद्यालयों में भी राष्ट्रीय ध्वज फहराए गए, जिनमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, आदर्श बलदेव मध्य विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय सरकल टोला, प्राथमिक विद्यालय भोला भगत और सुमित्रा ज्ञान निकेतन शामिल हैं।
नगर पंचायत भवन और राजद कार्यालय में भी प्रमुख नेताओं द्वारा झंडोत्तोलन किया गया। प्रखंड मुख्यालय परिसर में सैकड़ों लोगों ने झंडे को सलामी दी और राष्ट्रीय पर्व की गरिमा को महसूस किया। इस अवसर पर सुपौली पंचायत एवं नगर पंचायत भवानीपुर के महादलित टोलों में भी बीडीओ और सीओ की उपस्थिति में झंडोत्तोलन कर देशभक्ति का उत्सव मनाया गया।



