पूर्णिया: पूर्णिया जिले के निबंधित दवा व्यवसायियों के साथ केमिस्ट भवन, लाइन बाजार में राज्य-कर अपर आयुक्त (प्रभारी), देवानंद शर्मा की अध्यक्षता में संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में व्यवसायियों ने अपने मुद्दे और समस्याएँ साझा कीं, जिनका त्वरित समाधान किया गया।
अपर आयुक्त श्री शर्मा ने व्यवसायियों को पेशा-कर का सही ढंग से भुगतान करने और मासिक विवरणी GSTR-3B समय पर दाखिल करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विभाग की निगरानी उन व्यवसायियों पर है जो कर का भुगतान नियमित रूप से नहीं करते हैं। कार्यक्रम में कर विवरणी, प्रतिमाह कर भुगतान, बकाया राशि निपटान और QRMP व्यवसायियों के मासिक भुगतान सहित अन्य प्रावधानों पर विस्तृत चर्चा हुई।
राज्य-कर उपायुक्त श्री कुशेश्वर राउत ने व्यवसायियों को संबोधित करते हुए केन्द्रीय और बिहार माल एवं सेवा कर अधिनियम, 2017 से संबंधित नियमों की जानकारी दी। संवाद कार्यक्रम में पूर्णिया ड्रग्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री अशोक आचार्य, सचिव श्री लाल मोहन सिंह और बड़ी संख्या में व्यवसायी उपस्थित थे।



