पूर्णिया: पूर्णिया में राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य ममता कुमारी ने ‘राष्ट्रीय महिला आयोग आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत महानंदा सभागार में विशेष महिला जनसुनवाई का आयोजन किया, जिसमें जिले के दूर-दराज के इलाकों से आईं महिलाओं ने घरेलू हिंसा, संपत्ति विवाद और अन्य व्यक्तिगत मुद्दों पर अपनी पीड़ा व्यक्त की। जिलाधिकारी अंशुल कुमार और पुलिस अधीक्षक स्वीटी सहरावत की मौजूदगी में शुरू हुए इस कार्यक्रम में डॉ. भीमराव अंबेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद शिकायतों की सुनवाई हुई, जहां सदस्य महोदया ने मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को शिकायतों का तेजी से निपटारा करने के सख्त निर्देश दिए, ताकि महिलाओं को न्याय और सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।
TAGGED:PURNEA NEWS



