पूर्णिया: भारत के 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पूर्णिया में संविधान, लोकतंत्र और राष्ट्र निर्माण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर एक विचार संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। इस संगोष्ठी के माध्यम से संविधान के निर्माण की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि को स्मरण करते हुए पूर्णिया के गौरव रहे मरहूम मोहम्मद ताहिर—संविधान सभा के सदस्य एवं पूर्णिया के पूर्व सांसद—को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी।
विचार संगोष्ठी का विषय “भारत का राष्ट्र निर्माण: संविधान सभा की भावना और आज का राजनीतिक विमर्श” रखा गया है। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में प्रख्यात हिंदी लेखक, विचारक एवं बिहार विधान परिषद के पूर्व सदस्य श्री प्रेम कुमार मणि, तथा द इंडियन एक्सप्रेस के वरीय संपादक एवं बिहार राजनीति के विशेषज्ञ श्री संतोष सिंह अपने विचार प्रस्तुत करेंगे।
यह कार्यक्रम जनमन पीपल्स फाउंडेशन एवं सब हिमालयन रिसर्च इंस्टिट्यूट के संयुक्त आयोजन में संपन्न होगा। यह विचार संगोष्ठी बुधवार, 28 जनवरी 2026 को अपराह्न 2:30 बजे से विद्या विहार इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (VVIT), मरंगा, पूर्णिया स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित की जाएगी, जिसमें शहर के नागरिकों, विद्यार्थियों, शोधार्थियों एवं प्रबुद्ध वर्ग की सहभागिता अपेक्षित है।
आयोजकों के अनुसार, यह संगोष्ठी संविधान की मूल भावना को समझने, लोकतांत्रिक मूल्यों पर विमर्श करने और राष्ट्र निर्माण में स्थानीय योगदान को पहचानने का एक महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करेगी।



