महिला आयोग आपके द्वार में उठा सड़क हादसे में न्याय का मामला, पुलिस कार्रवाई न होने पर आयोग सख्त

पूर्णिया: राष्ट्रीय महिला आयोग के “महिला आयोग आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत मंगलवार को महानन्दा सभागार, पूर्णिया में महिला जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जनसुनवाई के दौरान एक गंभीर मामला सामने आया, जिसने प्रशासनिक संवेदनशीलता और कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए।

यह मामला रूबी कुमारी से जुड़ा है, जिनके पति की मृत्यु 10 दिसंबर 2025 को एक सड़क दुर्घटना में हो गई थी। बताया गया कि एक जेसीबी वाहन ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जब वे अपनी बच्चियों को स्कूल छोड़कर लौट रहे थे। दुर्घटना के बाद उन्हें पूर्णिया गैलेक्सी हॉस्पिटल ले जाया गया, जहाँ इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पीड़िता के अनुसार अस्पताल द्वारा शव सौंप दिया गया और मेडिकल रिपोर्ट में बेहोशी की हालत में रेफर लिखा गया, जिससे पोस्टमार्टम नहीं हो सका। इसके बाद मरंगा थाना द्वारा शिकायत दर्ज नहीं किए जाने के कारण मामला आगे नहीं बढ़ पाया। प्राथमिकी दर्ज न होने से मृतक का मृत्यु प्रमाण-पत्र भी नहीं बन सका, जिससे महिला कई सरकारी सुविधाओं से वंचित रह गई।

रूबी कुमारी चार छोटे बच्चों की माँ हैं, जिनमें एक बच्चे की हालत गंभीर है और उसका इलाज लखनऊ में चल रहा है। पिछले डेढ़ महीने से महिला प्रशासन, पुलिस और थानों के चक्कर लगाती रही, लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई।

बाद में यह मामला न्यू होप सोसायटी के कोऑर्डिनेटर रवि देव के संज्ञान में आया, जिन्होंने पीड़िता को कानूनी सहायता उपलब्ध कराई और मामला राष्ट्रीय महिला आयोग तक पहुँचाया।

जनसुनवाई के दौरान आयोग की सदस्य श्रीमती ममता कुमारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधिकारियों को तत्काल कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए। साथ ही पीड़िता की दो बेटियों की शिक्षा और महिला को मुआवज़ा दिलाने के भी निर्देश जारी किए। आयोग की सदस्य ने रवि देव के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें सम्मानित किए जाने की भी बात कही।

Share This Article
अंग इंडिया न्यूज़ एक समर्पित डिजिटल न्यूज़ पोर्टल है जो भारत की सांस्कृतिक गहराइयों, सामाजिक मुद्दों और जन-आवाज को निष्पक्षता और संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करता है। हमारा उद्देश्य है—हर क्षेत्र, हर वर्ग और हर भाषा को प्रतिनिधित्व देना, ताकि खबरें सिर्फ सूचनाएं न रहें, बल्कि बदलाव की प्रेरणा बनें।हम न सिर्फ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं को कवर करते हैं, बल्कि उन कहानियों को भी उजागर करते हैं जो आमतौर पर मुख्यधारा से दूर रह जाती हैं। अंग इंडिया न्यूज़ का हर लेख, हर रिपोर्ट और हर विश्लेषण एक सोच के साथ लिखा जाता है—"जनता की नज़र से, जनता के लिए।"
- Advertisement -

आपके लिए ख़ास ख़बर

App Icon