PURNIA NEWS : बच्चों के सपनों को मिलेगे पंख – मुख्य सचिव बिहार

PURNIA NEWS : बिहार के मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा और पुलिस महानिदेशक ने अपने पूर्णिया दौरे के दौरान जिला स्कूल के विज्ञान भवन से संचालित होने वाली अभिनव शैक्षिक पहल ‘पूर्णिया लाइव क्लासेज’ का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी  कुंदन कुमार के मार्गदर्शन में चल रही इस पहल से वे इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने इसका विस्तार करने के लिए कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए। मुख्य सचिव ने पूर्णिया लाइव क्लासेज की कंटेंट क्रिएशन टीम और शिक्षकों से मुलाकात की और उनके कार्यप्रणाली को समझा। उन्होंने जिलाधिकारी पूर्णिया की इस सार्थक पहल की भूरि-भूरि प्रशंसा की और कहा कि यह छात्रों के लिए वरदान साबित होगी।जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने अतिथियों को पूर्णिया लाइव क्लासेज के कार्यप्रणाली और समाज पर इसके संभावित व्यापक प्रभाव के बारे में विस्तृत जानकारी दी। मुख्य सचिव और डीजीपी ने मैट्रिक, इंटर, आईआईटी-जेईई और नीट की तैयारियों के लिए चलाए जा रहे ऑनलाइन क्रैश कोर्स तथा मॉक टेस्ट के बारे में गहन जानकारी ली। मुख्य सचिव ने अपनी संतुष्टि व्यक्त करते हुए इस पहल को और बेहतर बनाने तथा अधिक से अधिक छात्रों तक पहुंचाने का सुझाव दिया। उन्होंने जिलाधिकारी को आईआईटी-जेईई और नीट की तैयारियों के लिए आवासीय केंद्र भी स्थापित करने का निर्देश दिया।

इसके अतिरिक्त, मुख्य सचिव ने पूर्णिया लाइव क्लासेज के दायरे को और बढ़ाने का सुझाव देते हुए इसमें एनडीए एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं तथा विभिन्न विषयों के ओलंपियाड की तैयारियां भी शामिल करने की सलाह दी। उन्होंने ऑनलाइन क्लासेज के शिक्षकों द्वारा अन्य शिक्षकों को प्रशिक्षित करने का निर्देश दिया, जिससे बेहतरीन शिक्षकों का एक बड़ा संसाधन तैयार हो सके। मुख्य सचिव ने कहा, “पूर्णिया लाइव क्लासेज से बच्चों को दूर जाकर पढ़ाई नहीं करनी पड़ेगी और महंगे कोचिंग संस्थानों में जाने की भी आवश्यकता नहीं रहेगी। वे अपने घर पर रहकर मुफ्त शिक्षा का लाभ उठाकर अपने सपनों की ऊंची उड़ान भर सकेंगे।” पुलिस महानिदेशक ने भी जिलाधिकारी और उनकी टीम के इस प्रयास की सराहना करते हुए इसे समाज के अंतिम पायदान पर खड़े बच्चों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने वाला बताया और इसे और आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी सदर पूर्णिया, सहायक समाहर्ता, अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्व शिक्षा अभियान पूर्णिया तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *