SAHARSA NEWS ; फिलाटेली प्रतियोगिता में चार सफल प्रतिभागियों को डाक अधीक्षक ने सम्मानित किया

SAHARSA NEWS ,अजय कुमार : डाक प्रमंडल के तहत डाक अधीक्षक कार्यालय में सोमवार को दीनदयाल स्पर्श योजना के तहत फिलाटेली प्रतियोगिता में चार सफल प्रतिभागियों को डाक अधीक्षक मनोज कुमार ने अपने कार्यालय वेश्म में सम्मानित किया।जिसके अंतर्गत सफल छात्र, छात्राओं को छात्रवृत्ति के रूप में छह हजार का चेक एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। डाक अधीक्षक मनोज कुमार ने सभी सफल चार बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते कहा कि राज्य स्तर पर डाक प्रमंडल के चार बच्चों ने बड़ी सफलता हासिल की है। कक्षा छह से लेकर नौवी कक्षा तक के छात्र, छात्राओं ने राज्य स्तर पर अपना परचम लहराया है।

उन्होंने बताया कि इस योजना का मकसद डाक टिकटों का संग्रह करने का शौक को बढ़ावा देना है।साथ ही बच्चों में अनुसंधान एवं कौशल मेधा को विकसित करना है। इस योजना में मेधावी छात्रों का चयन बिहार परिमंडल स्तर पर किया गया है। प्रमंडल के कुल चार मेधावी छात्रों को यह पुरस्कार दिया गया है। जिनमें जवाहर नवोदय विद्यालय सुपौल के संजय कुमार भगत की पुत्री अनन्या कुमारी,बलुआ बाजार सुपौल के रघुवीर झा के पुत्र अनूप कुमार झा, सहरसा सत्तरकटैया के बहादुर साह के पुत्र नीतीश कुमार एवं सुपौल जिले के बेला बागरौली के प्रह्लाद कुमार के पुत्र आर्यन कुमार को पुरस्कार प्रदान किया गया है।इस मौके पर ग्राहक संतुष्टि निरीक्षक अजीत कुमार राम, कार्यालय पर्यवेक्षक मनीष कुमार, कार्यालय सहायक अवनीश कुमार झा, संतोष कुमार सहित अन्य मौजूद थे।

Share This Article
अंग इंडिया न्यूज़ एक समर्पित डिजिटल न्यूज़ पोर्टल है जो भारत की सांस्कृतिक गहराइयों, सामाजिक मुद्दों और जन-आवाज को निष्पक्षता और संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करता है। हमारा उद्देश्य है—हर क्षेत्र, हर वर्ग और हर भाषा को प्रतिनिधित्व देना, ताकि खबरें सिर्फ सूचनाएं न रहें, बल्कि बदलाव की प्रेरणा बनें। हम न सिर्फ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं को कवर करते हैं, बल्कि उन कहानियों को भी उजागर करते हैं जो आमतौर पर मुख्यधारा से दूर रह जाती हैं। अंग इंडिया न्यूज़ का हर लेख, हर रिपोर्ट और हर विश्लेषण एक सोच के साथ लिखा जाता है—"जनता की नज़र से, जनता के लिए।"
- Advertisement -

आपके लिए ख़ास ख़बर