SAHARSA NEWS ; फिलाटेली प्रतियोगिता में चार सफल प्रतिभागियों को डाक अधीक्षक ने सम्मानित किया

SAHARSA NEWS ,अजय कुमार : डाक प्रमंडल के तहत डाक अधीक्षक कार्यालय में सोमवार को दीनदयाल स्पर्श योजना के तहत फिलाटेली प्रतियोगिता में चार सफल प्रतिभागियों को डाक अधीक्षक मनोज कुमार ने अपने कार्यालय वेश्म में सम्मानित किया।जिसके अंतर्गत सफल छात्र, छात्राओं को छात्रवृत्ति के रूप में छह हजार का चेक एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। डाक अधीक्षक मनोज कुमार ने सभी सफल चार बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते कहा कि राज्य स्तर पर डाक प्रमंडल के चार बच्चों ने बड़ी सफलता हासिल की है। कक्षा छह से लेकर नौवी कक्षा तक के छात्र, छात्राओं ने राज्य स्तर पर अपना परचम लहराया है।

उन्होंने बताया कि इस योजना का मकसद डाक टिकटों का संग्रह करने का शौक को बढ़ावा देना है।साथ ही बच्चों में अनुसंधान एवं कौशल मेधा को विकसित करना है। इस योजना में मेधावी छात्रों का चयन बिहार परिमंडल स्तर पर किया गया है। प्रमंडल के कुल चार मेधावी छात्रों को यह पुरस्कार दिया गया है। जिनमें जवाहर नवोदय विद्यालय सुपौल के संजय कुमार भगत की पुत्री अनन्या कुमारी,बलुआ बाजार सुपौल के रघुवीर झा के पुत्र अनूप कुमार झा, सहरसा सत्तरकटैया के बहादुर साह के पुत्र नीतीश कुमार एवं सुपौल जिले के बेला बागरौली के प्रह्लाद कुमार के पुत्र आर्यन कुमार को पुरस्कार प्रदान किया गया है।इस मौके पर ग्राहक संतुष्टि निरीक्षक अजीत कुमार राम, कार्यालय पर्यवेक्षक मनीष कुमार, कार्यालय सहायक अवनीश कुमार झा, संतोष कुमार सहित अन्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *