SAHARSA NEWS ; जदयू की बैठक में विधान सभा चुनाव तैयारी की समीक्षा

SAHARSA NEWS,अजय कुमार : नगर निगम जनता दल यूनाइटेड की एक बैठक सोमवार को पूजा बैंक्वेट हाल जिला परिषद सहरसा में हुई।जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष चंद्रदेव मुखिया ने की। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष चंद्रदेव मुखिया ने कहा कि 2025 विधान सभा चुनाव में 225 सीट जीतने का लक्ष्य है। इसके लिए हम कार्यकर्ताओं को बूथ पर सशक्त होना होगा। तभी हमारे गठबंधन के नेताओं का संकल्प पूर्ण होगा।हमारे पास मुख्य मंत्री नीतीश कुमार का न्याय के साथ विकास का जनाधार है।इसलिए हर बूथ पर दस सदस्य का एक सक्रिय बूथ कमिटी का गठन करें । वरिष्ठ नेता आनंदी मेहता ने कहा कि बिहार में विकास हुआ है दबे जुबान से ही सही लेकिन प्रतिपक्ष के लोग भी इसे स्वीकारते हैं। लेकिन मुख्य मंत्री बिहार को उस ऊंचाई पर ले जाना चाहते हैं जहां से कोई उसे नीचा नहीं कर सके।

इसलिए नीतीश कुमार को पुनः बिहार का मुख्य मंत्री बनाना आवश्यक है।नीतीश कुमार हम लोगों की आवश्यकता है।इस लिए कार्यकर्ता हर बूथ को चुनौती के रूप में लें।विधान सभा प्रभारी अक्षय झा ने कहा कि दल में किसी भी संकल्प का वाहक कार्यकर्ता ही होता है।हमारे मुख्य मंत्री ईमानदार और बेदाग छवि के हैं।नीतीश कुमार जी देश में पहला ऐसा मुख्य मंत्री है जिन्होंने राजनीति को समाज सुधार का जरिया बनाया।मानवेन्द्र ठाकुर उर्फ खोखा ने कहा कि हम है तैयार 2025 में फिर से नीतीश कुमार।ये स्लोगन हम कार्यकर्ता को ऊर्जा प्रदान कर रहा है।इस अवसर पर उपस्थित रहे गणेश गौरव पान, मोहम्मद मोहिउद्दीन राईन ,प्रवक्ता डॉक्टर लूतफुल्लाह, मीडिया सेल जिला अध्यक्ष संजीत कुमार,पप्पू सिन्हा, स्मिता सिन्हा ,चंद्रदेव पटेल , चंद्रकिशोर शर्मा ,रतन राम ,संतोष कुमार,मुकेश कुमार कामत ,छोटू मेहता ,संतोष मेहता ,नीरज कुमार झा ,नागमणि, पिंकू सिंह, दीपक कुमार साह ,जवाहर कुमार,पप्पू भगत मोहम्मद शकील खां मो आलम रजी अहमद , मोहम्मद अरशद ,मोहम्मद सलमान सुरेश दास, राज कुमार झा,संजीव कुमार ठाकुर , दौलत कुमार ठाकुर ,आदि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *