सहरसा, अजय कुमार: SAHARSA NEWS पान समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष आईपी गुप्ता पहली बार हेलीकॉप्टर से सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र के नगर परिषद स्थित प्लस टू विश्वविद्यालय के मैदान में पहुंचकर अखिल भारतीय पान सम्मेलन में चुनावी अभियान की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि 2025 बिहार विधानसभा चुनाव में पान समाज केंद्रीय भूमिका में रहेगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष आईपी गुप्ता का स्वागत अध्यक्ष देवनारायण तांती शर्मा,लक्ष्मीकांत शर्मा चंदन शर्मा ने राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत गुलदस्ता व अंगवस्त्र बैठकर किया।हांको रथ हम पान है का लगा नारा: हेलीकॉप्टर के उतरते ही उन्होंने ‘हांको रथ हम पान है’ नारा भी लगाया. पान समाज भी चुनावी राजनीति में अपनी भूमिका निभाने के लिए तैयार है।
वहीं अखिल भारतीय पान महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष आई पी गुप्ता ने कहा कि इस समाज को एससी में आरक्षण वापसी नहीं हो जाता है और तब तक हम आंदोलन जारी रहेगा। जिसको लेकर 13 अप्रैल को पटना के गांधी मैदान में 13 लाख की वीर के बीच अपनी ताकत का एहसास दिलाएंगे साथ ही समाज के हित के लिए पार्टी का गठन करेंगे। वहीं उन्होंने कहा कि सिमरी बख्तियारपुर में पान समाज ने अपनी ताकत का एहसास दिलाया है जिस प्रकार भी छुट्टी है हम चुनाव जीते हैं तो जीत के उपरांत पहली बार हम बख्तियारपुर ही आएंगे वहीं उन्होंने समाज के लोगों से आह्वान किया कि 13 अप्रैल को पटना के गांधी मैदान पहुंचे इस अवसर पर हजारों की संख्या में समाज के लोग पहुंचे थे।