देश-विदेश

UP NEWS : यूपी में पति-पत्नी ने एक ही साड़ी से फांसी लगाकर की खुदकुशी, बहन-बहनोई की प्रताड़ना से थे परेशान

UP NEWS : उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक दंपति ने एक ही साड़ी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतकों की पहचान राकेश (32) और उनकी पत्नी प्रीति (29) के रूप में हुई है, जो कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के एक गांव में रहते थे। पुलिस के अनुसार, दंपति अपनी बहन और बहनोई की लगातार प्रताड़ना से मानसिक रूप से परेशान था। राकेश ने अपनी बहन के अवैध संबंधों का विरोध किया था, जिसके बाद बहन और बहनोई ने उन्हें सामाजिक रूप से अपमानित करने और धमकाने का सिलसिला शुरू कर दिया था। घटना स्थल से मिले एक सुसाइड नोट में दंपति ने अपनी बहन और बहनोई को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया। कंकरखेड़ा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, और दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *