पूर्णिया

PURNIA NEWS : 27 अप्रैल को टीकापट्टी को प्रखंड बनवाने को लेकर गरजेंगे क्षेत्र के लोग, जुटेगी असाधारण भीड

PURNIA NEWS अभय कुमार सिंह : 27 अप्रील को टीकापट्टी का प्रखंड बनवाने को लेकर क्षेत्र की जनता टीकापट्टी की ऐतिहासिक मैदान से अपनी आवाज बुलंद करेगी तथा इस आवाज को पटना तक पहुंचाएगी । इसको लेकर हाईस्कूल मैदान में जोर-शोर से तैयारी चल रही है । इस विशाल जनसभा में वक्ता एवं श्रोता दोनों एक ही होंगे । यह बता दें कि टीकापटी को प्रखंड बनवाने को लेकर पिछले 45 वर्षों से यहां की जनता संघर्ष कर रही है, परंतु आजतक सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी है । 15 नवंबर 2019 को यहां जब मुख्यमंत्री गांधी सदन आए थे, तब यहां लोगों को आशा जगी थी कि मुख्यमंत्री इस ऐतिहासिक एवं क्रांतिकारी भूमि को प्रखंड का तोहफा देकर नवाजेंगे तथा शहीदों का कर्ज चुकाएंगे, परंतु उन्होंने यहां के लोगों को काफी निराश किया । सिर्फ आश्वासन देकर चले गए । तबसे आजतक लोग उनकी ओर टकटकी लगाए देखते रहे हैं ।

यह क्षेत्र पूरी तरह से अतिपिछडा एवं बाढ प्रभावित क्षेत्र है, जहां की 90 प्रतिशत आवादी प्रतिदिन अपना पेट भरने के लिए जूझती रहती है । उस परिस्थिति में उनका रूपौली प्रखंड मुख्यालय जाने का मतलब होता है कि वे एक शाम भूखे रह जाना । कुछ इसी को लेकर यहां के लोग अब मन बना चूके हैं कि वे अपना हक लेकर रहेंगे तथा टीकापटी को प्रखंड का दर्जा लेकर रहेंगे । इसके लिए 27 अप्रील की तैयारी पूरे जोर-शोर से चल रही है । मौके पर तैयारी में जूटे संघर्ष समिति के सदस्य संजय कुमार मंडल ने बताया कि अब बहुत हो चूका, मुख्यमंत्री को पार्टी कार्यकत्र्ता होने को लेकर लगातार 20 वर्षों से यहां प्रखंड बनावाने की मांग करते रहे हैं, परंतु उनसे आजतक बस आश्वासन ही मिलता रहा है । अब मत चूक चैहान वाली बात हो गई है, अब यहां की जनता अपना हक लेने के लिए अपना कदम बढा चूकी है, जो मंजिल पाकर ही रूकेगी । उन्होंने क्षेत्र के लोगों से अपील की कि वे इस विशाल जनसभा में पहुंचकर अपनी आवाज पटना तक पहुंचाएं तथा अपना हक ले लें । इस अवसर पर संघर्ष समिति के सदस्य योगेंद्र मंडल सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे ।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *