PURNEA NEWS ; डगरुआ (पूर्णिया), 29 जनवरी:श्री श्री 108 महाकालेश्वर नाथ शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा और श्रीमद् भागवत कथा की तैयारी पूरी, 30 जनवरी को भव्य कलश यात्रा
PURNEA NEWS ; डगरुआ (पूर्णिया), 29 जनवरी: बुआरी पंचायत के बुआरी गांव में श्री श्री 108 महाकालेश्वर नाथ शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा एवं सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन धूमधाम से किया जाएगा। इस धार्मिक आयोजन की तैयारी पूरी कर ली गई है, जिसकी शुरुआत 30 जनवरी को भव्य कलश यात्रा से होगी।
कमीटी के सदस्य ने जानकारी देते हुए बताया कि 30 जनवरी को कलश यात्रा में हजारों महिलाएँ और युवतियाँ भाग लेंगी। यह यात्रा सुबह 7 बजे नवनिर्मित महाकालेश्वर नाथ शिव मंदिर से शुरू होकर सलामी चौक, एनएच 31 होते हुए लसनपुर चौक, बांधपुल चौक और खीरदह पुल स्थित पनार नदी तक जाएगी, जहां वैदिक मंत्रोच्चार के बीच जल भरकर यात्रा उसी मार्ग से वापस मंदिर प्रांगण पहुंचेगी। यात्रा के समापन पर कलश यात्रियों को प्रसाद ग्रहण कराया जाएगा। इसके बाद पूजा-अर्चना का कार्यक्रम पूर्व निर्धारित समय पर होगा।
यज्ञ कमिटी के सदस्य ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे समय पर मंदिर प्रांगण पहुंचकर इस धार्मिक आयोजन में सम्मिलित हों। इस अवसर पर मंदिर परिसर में भव्य पंडाल, अष्टयाम के लिए कुंज, भोजनालय के लिए पंडाल और पेयजल के लिए कई नलकूपों के साथ-साथ शौचालयों का निर्माण भी किया गया है। इसके अतिरिक्त, लोहिया स्वच्छ मिशन अभियान के तहत यज्ञ स्थल की पूर्ण सफाई भी की गई है।
कार्य की तैयारियों में कमिटी सदस्य श्याम चंद शर्मा, राजकुमार भारती, विजय यादव, चंद्रदेव यादव, नवीन महलदार, रवि सत्यम, मनोज यादव, किशोर ठाकुर, जनार्दन शर्मा, विक्टर यादव, विक्टर महलदार, रमेश महलदार, चंदन महलदार, कृत्यानंद शर्मा, गिरजानंद यादव, बिट्टू शर्मा, अजीत कुमार, गयानंद शर्मा, मनमोहन ठाकुर, अजय ठाकुर, मिथुन राय, संतोष शर्मा, कुंदन शर्मा, बहादुर यादव और ग्रामीण मौजूद थे।