India-Pakistan War : पाकिस्तान पर भारत की Digital Strike: इमरान खान और बिलावल भुट्टो के X अकाउंट भारत में बैन
India-Pakistan War : पहलगाम आतंकी हमले (22 अप्रैल, 2025) के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच भारत ने 4 मई, 2025 को एक और कड़ा कदम उठाते हुए पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी के X अकाउंट्स को भारत में ब्लॉक कर दिया। इसके साथ ही बिलावल भुट्टो की पार्टी, पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP), और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की पार्टी, पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) के आधिकारिक X हैंडल भी बैन किए गए। यह कार्रवाई भारत की सूचना युद्ध रणनीति का हिस्सा है, जो पाकिस्तान के खिलाफ उकसाऊ और संवेदनशील सामग्री फैलाने वालों पर नकेल कसने के लिए की गई। इन अकाउंट्स पर एक नोटिस प्रदर्शित हो रहा है, जिसमें कहा गया है कि “कानूनी मांग के जवाब में” भारत में इनकी सामग्री प्रतिबंधित की गई है। इससे पहले, भारत ने पाकिस्तानी अभिनेताओं (जैसे माहिरा खान, हानिया आमिर), क्रिकेटरों (जैसे बाबर आजम, शाहीन अफरीदी), और 16 प्रमुख पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों (जैसे Dawn News, ARY News) पर प्रतिबंध लगाया था, जिनके कुल 63 मिलियन सब्सक्राइबर थे।