पाकिस्तान की पोल इंटरनेशनल मंच पर खुली: रणवीर इलाहाबादिया ने Piers Morgan शो में आतंक की फैक्ट्री का सच उजागर किया

नई दिल्ली: लंदन से प्रसारित होने वाले चर्चित इंटरनेशनल शो ‘Piers Morgan अनसेंसर्ड’ के हालिया एपिसोड में भारतीय पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया ने पाकिस्तान को जिस तीखे और तथ्यों से भरपूर अंदाज़ में कटघरे में खड़ा किया, उसने न केवल सोशल मीडिया को झकझोर दिया, बल्कि अंतरराष्ट्रीय पटल पर भारत के पक्ष को मजबूती से रखा। शो में पाकिस्तान के प्रतिनिधियों और पूर्व विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार की मौजूदगी में इलाहाबादिया ने निडर होकर कहा, “पाकिस्तान आतंक का निर्यातक है और भारत उसका सबसे बड़ा शिकार।”

रणवीर, जो पिछले दिनों अपने एक निजी बयान को लेकर विवादों में थे, इस बार एक बदले हुए और प्रखर राष्ट्रवादी स्वरूप में नज़र आए। उन्होंने न केवल 2011 में एबटाबाद में मारे गए अल-कायदा सरगना ओसामा बिन लादेन की तस्वीर पेश की, बल्कि यह भी बताया कि वह पाकिस्तान की सैन्य छावनी से महज 800 मीटर की दूरी पर छिपा बैठा था। उन्होंने कहा, “दुनिया केवल ओसामा को जानती है, लेकिन भारत के पास उसकी तरह के आतंकियों की लंबी सूची है, जो पाकिस्तानी जमीन से भारत पर हमले कराते हैं।”

इलाहाबादिया ने एक और सनसनीखेज खुलासा करते हुए लश्कर-ए-तैयबा के वरिष्ठ आतंकी और अमेरिका द्वारा घोषित वैश्विक आतंकवादी हाफिज अब्दुल रऊफ की तस्वीरें दिखाईं, जो भारत की ओर से की गई जवाबी कार्रवाई में मारे गए आतंकियों के अंतिम संस्कार की अगुवाई करते नजर आए। “संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित आतंकवादी का समर्थन कर रही पाकिस्तानी सेना खुद एक युद्ध अपराध में लिप्त है,” उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा।

शो में मौजूद अन्य मेहमानों – वरिष्ठ पत्रकार बरखा दत्त, पाकिस्तानी विश्लेषक शहजाद शेख और शो के होस्ट पियर्स मॉर्गन के सामने रणवीर ने भारत की स्थिति को दृढ़ता से प्रस्तुत करते हुए कहा कि “भारत कभी युद्ध नहीं चाहता, लेकिन हम आत्मरक्षा में पीछे भी नहीं हटेंगे। हमारी कार्रवाइयाँ सटीक, संयमित और न्यायोचित हैं।”

Piers Morgan

रणवीर ने पाकिस्तान को आर्थिक और रणनीतिक मोर्चे पर भी चुनौती देते हुए कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था पाकिस्तान से 11 गुना बड़ी है, और यह फर्क केवल आंकड़ों का नहीं, बल्कि सोच, नीति और स्थायित्व का भी है। जब पियर्स मॉर्गन ने रणवीर से उनकी पुरानी सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर सवाल पूछा, जिसमें उन्होंने ‘पाकिस्तानी भाइयों और बहनों’ से युद्ध नहीं बल्कि शांति की बात की थी, तो उन्होंने जवाब में कहा, “मैंने वो पोस्ट इसलिए हटाई क्योंकि पाकिस्तान ने फिर संघर्ष विराम तोड़ा और हमें एक बार फिर उस पर अविश्वास करने का कारण दिया। बातचीत की हर कोशिश का जवाब आतंक से मिला है – अब दुनिया को भ्रम नहीं, सच्चाई जानने की ज़रूरत है।”

रणवीर इलाहाबादिया का यह बेबाक और तथ्यों से सुसज्जित हस्तक्षेप अब एक बड़ी बहस का विषय बन गया है। सोशल मीडिया पर उनके वीडियो क्लिप वायरल हो रहे हैं और देशभर में यह चर्चा जोरों पर है कि एक पॉडकास्टर ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर जिस साहस और तथ्यों के साथ भारत की आवाज़ बुलंद की, वह सरकारों के लिए भी एक उदाहरण है।

संदेश साफ है – भारत अब चुप नहीं बैठेगा, और विश्व समुदाय को पाकिस्तान की असलियत पहचाननी ही होगी।

TAGGED:
Share This Article
अंग इंडिया न्यूज़ एक समर्पित डिजिटल न्यूज़ पोर्टल है जो भारत की सांस्कृतिक गहराइयों, सामाजिक मुद्दों और जन-आवाज को निष्पक्षता और संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करता है। हमारा उद्देश्य है—हर क्षेत्र, हर वर्ग और हर भाषा को प्रतिनिधित्व देना, ताकि खबरें सिर्फ सूचनाएं न रहें, बल्कि बदलाव की प्रेरणा बनें। हम न सिर्फ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं को कवर करते हैं, बल्कि उन कहानियों को भी उजागर करते हैं जो आमतौर पर मुख्यधारा से दूर रह जाती हैं। अंग इंडिया न्यूज़ का हर लेख, हर रिपोर्ट और हर विश्लेषण एक सोच के साथ लिखा जाता है—"जनता की नज़र से, जनता के लिए।"
- Advertisement -

आपके लिए ख़ास ख़बर