ARARIA NEWS: मेडिकल कॉलेज के निर्माण को लेकर अररिया के रामपुर कोदरकट्टी पहुंची पटना से विशेष टीम
अररिया, प्रिंस(अन्ना राय): ARARIA NEWS मेडिकल कॉलेज के निर्माण को लेकर अररिया के रामपुर कोदरकट्टी पहुंची पटना से विशेष टीम और अवस्थित चिह्नित स्थल पर जांच किया। पदाधिकारियों ने जमीन की चौहद्दी की जांच की व पदाधिकारियों ने मेडिकल कॉलेज निर्माण की गतिविधियों की जानकारी वरीय पदाधिकारियों को दी।
अररिया सदर एसडीओ अनिकेत कुमार ने बताया कि जमीन पर राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय के लिए भूमि का तकनीकी तौर पर सर्वे किया जा रहा है, कार्य को गति प्रदान के लिए विशेष तौर पर निगरानी भी की जा रही है। इस मौके पर डीसीएलआर एके प्रतीक, सीओ, सीआइ, राजस्व कर्मचारी सहित अंचल अमीन मौजूद रहे।