ARARIA NEWS: अररिया जिलाधिकारी को पूर्व सैनिकों ने अपनी समस्याओं के हल की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन
अररिया, प्रिंस(अन्ना राय): ARARIA NEWS अररिया जिला के पूर्व सैनिकों ने विभिन्न समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी अनिल कुमार से बुधवार को उनके कार्यालय कक्ष में मुलाकात कर अपनी समस्याओं से अवगत कराया। किसी को भूमि विवाद, राजस्व विवाद, कई वीर नारियों को पेंशन से संबंधित समस्याएं, झूठे मुकदमे में फसने से संबंधित समस्याएं, लंबे समय से अनुश्रवण समिति की बैठक न होने के कारण विभिन्न तरह की उत्पन्न समस्याओं से डीएम को अवगत कराया गया। मांगों को लेकर पूर्व सैनिकों ने डीएम को एक ज्ञापन भी सौंपा।
इस मौके पर डीएम ने सभी पूर्व सैनिकों को आश्वस्त किया गया कि हर तरह की वैधानिक समस्याओं को त्वरित दूर किया जाएगा। उन्होंने समस्याओं के लिए फोन एवं व्हाट्सएप के माध्यम से भी अवगत कराने को कहा। पूर्व सैनिकों ने बताया कि अररिया सदर डीएसपी से भी मुलाकात किया और जिला में सैनिक हेल्प डेस्क के गठन को लेकर चर्चा की।
सेवारत सैनिक, पूर्व सैनिक वीर नारियों एवं सैनिक परिवारों की समस्याओं के समाधान के लिए इंस्पेक्टर मुकेश कुमार को नियुक्त करने की जानकारी दी गई। वही, इस मौके पर पूर्व सैनिक सेवा परिषद के कैप्टन डीएन झा,प्रमंडलीय प्रभारी एवं अध्यक्ष खगेंद्र प्रसाद यादव, रणजीत कुमार सिंह, दयानंद रजक, मोहन मेहता,नारायण यादव, धीरज चौधरी,रामदेव मेहता ,चंदन यादव, अखिलेश कुमार,नंदन कुमार उपस्थित थे।