अररिया /प्रिंस कुमार | 26 जनवरी बिहार सरकार के उद्योग एवं पथ निर्माण मंत्री डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 130वें एपिसोड को सुना। इस अवसर पर उन्होंने फारबिसगंज विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 235 पर स्थानीय कार्यकर्ताओं और आम जनता के साथ बैठकर प्रधानमंत्री के विचारों को साझा किया।
वरिष्ठ नेताओं की रही गरिमामयी उपस्थिति
इस कार्यक्रम में मंत्री जी के साथ जिले के कई प्रमुख राजनेता और जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए। उपस्थित मुख्य चेहरों में शामिल थे: नरपतगंज विधायक देवयंती यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण झा, अररिया पूर्व विधायक विद्यासागर केसरी, मुख्य पार्षद वीणा देवी, पूर्व मुख्य पार्षद अनूप जायसवाल
इसके अलावा जिला महामंत्री आकाश राज, जिला मंत्री कनकलता झा, सुष्मिता ठाकुर, अररिया नगर परिषद के उपाध्यक्ष गौतम शाह और प्रोफेसर गणेश ठाकुर सहित भाजपा के तमाम वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे।
प्रधानमंत्री के संदेशों पर हुई चर्चा
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जनसमूह ने प्रधानमंत्री द्वारा उठाए गए राष्ट्रीय महत्व के विषयों और जन-कल्याणकारी योजनाओं पर ध्यान केंद्रित किया। ‘मन की बात’ सुनने के बाद कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि वे प्रधानमंत्री के इन प्रेरक संदेशों और सरकार की उपलब्धियों को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने का काम करेंगे।
बूथ स्तर पर संवाद को मजबूती
मंत्री डॉ. दिलीप जायसवाल का बूथ स्तर पर जाकर कार्यकर्ताओं के साथ कार्यक्रम सुनना, संगठन की जमीनी मजबूती को दर्शाता है। कार्यक्रम के अंत में कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री के विजन को आगे बढ़ाने और देश सेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।



